इंदौर। देपालपुर (Depalpur) में जिला प्रशासन (District Administration) एवं व नगर परिषद (Municipal Council) द्वारा संयुक्त रूप से शासकीय जमीन (Government land) पर अतिक्रमण (encroachment) हटाने की कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों (encroachers) ने न केवल पथराव (stone pelting) कर दिया, बल्कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए लाई गई तीन जेसीबी (JCB) में भी तोडफ़ोड़ कर दी। भारी विरोध (protest) के बीच कुछ देर के लिए कार्रवाई रोकना पड़ी।
बताया जा रहा है कि देपालपुर (Depalpur) के गौतमपुरा (Gautampura) स्थित रेखा बस्ती (Rekha Basti) में एक खेत से लगे कुछ कच्चे मकानों को ढहाने के लिए प्रशासन की टीम पहुंची थी, जिसका विरोध वहां के रहवासियों ने किया और कहने लगे कि हमारी कई पीढिय़ां यहां रहती आई हैं। एकाएक कैसे प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। इस दौरान वहां भारी भीड़ जमा हो गई और जब प्रशासन ने अपनी कार्रवाई जारी रखना चाही तो भीड़ ने अधिकारियों पर पथराव कर दिया। इसके कारण कई लोग लहूलुहान हो गए और तीन जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गईं। भीड़़ इतनी उग्र हुई कि पटवारी के साथ झूमाझटकी भी कर दी। पटवारी को जान बचाकर भागना पड़ा। मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी एसडीएम रविश कुमार (SDM Ravish Kumar), तहसीलदार बजरंग बहादुरसिंह (Tehsildar Bajrang Bahadur Singh) , थाना प्रभारी मीणा करणावत, सीएमओ संध्या सरयाम, आरआई नरेश विवलकर सहित कई अन्य कार्रवाई करने पहुंचे थे। पथराव के चलते ये लोग भी खुद को बचाते हुए नजर आए। रहवासियों का कहना है कि हम यहां पर कई वर्षों से रह रहे हैं और हमारे पास स्थायी विद्युत कनेक्शन और दूसरे सरकारी दस्तावेज हैं। हमें तीन-चार दिन पहले प्रशासन ने पट्टे के लिए कागजात जमा करने के लिए कहा था। वह भी हमने जमा कर दिए थे। रहवासियों का आरोप है कि इंदौर के कॉलोनाइजर द्वारा यहां पर कॉलोनी काटी जा रही है, जिसके कारण प्रशासन हमें यहां से हटाना चाहता है। इसके पहले देपालपुर (Depalpur) नगर के चमन चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। इंदौर नाका, इंदौर रोड, बनेडिय़ा नाका, गौतमपुरा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगर के वार्ड क्रमांक 7 में दरी कारखाने के पास आयुष पिता दिलीप प्रजापत निवासी गौतमपुरा का अवैध पक्का निर्माण भी ध्वस्त किया गया। वहीं चमन चौराहा स्थित सरकारी स्कूल के पास लगी दो गुमटियां, इंदौर नाके पर चलित ठेले, भेल की दुकान, इंदौर रोड पर कई गुमटियों को प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से तुड़वा दिया।
जेसीबी के आगे लेट गई महिलाएं… पथराव में कई को लगी चोट
रहवासी महिलाएं सडक़ों पर जेसीबी के सामने आ गईं और कार्रवाई रुकवाने लगीं। जब जेसीबी (JCB) नहीं रुकीं तो वहीं सडक़ पर परिवार के साथ लेट गईं और विरोध प्रकट करने लगीं। वहीं नगर परिषद (Municipal Council) अमले का एक कर्मचारी सिर पर ईंट लगने से लहूलुहान हो गया।
इन्हें शासकीय काम में बाधा डालने का आरोपी बनाया
पथराव (stone pelting) करने के मामले में गोलू, लखन, चिंतामन, अमन, सुरेश, मुकेश, समंदर, कपिल, त्रिलोक, संजू, नंदू, दिनेश, गट्टू, राजेश, धन्नालाल, राहुल नागर, बशीर खान, लाखन, भागूबाई, रेखाबाई, सुनीताबाई और पप्पू केवट सहित भीड़ पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
यहां से शुरू हुआ था पूरा विवाद…
बताया जा रहा है कि पप्पू कबाड़ी के ठीये पर बीते दिनों देपालपुर (Depalpur) पुलिस ने दबिश दी थी और कुछ वाहन जब्त किए। आरोप था कि कबाड़ी के ठीये पर चोरी के वाहन कट रहे थे। इसके बाद पप्पू ने एक प्रेस वार्ता लेकर पुलिस और कुछ भाजपा नेताओं पर पांच लाख रुपए लेने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि पांच लाख रुपए लेने के बाद और रुपए देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके बाद ही अतिक्रमण (encroachment) हटाने को लेकर कुछ भाजपा नेताओं ने अफसरों से संपर्क कर कार्रवाई करवाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved