img-fluid

रीवा से इंदौर आ रही बस पर पथराव, एक की मौत; प्रतिस्पर्धा के चलते एक बस वाले ने दूसरी बस पर कराया हमला

  • March 04, 2025

    इंदौर। रीवा से इंदौर आ रही एक यात्री बस पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया। हमले में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। हमले के बारे में यह बात सामने आ रही है कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा में हमला करवाया गया है। बताया जा रहा है कि रीवा में विजयंत ट्रेवल्स ऑफिस से इंटरसिटी बस इंदौर के लिए निकली थी। रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के आईटीआई के पास एक बाइक पर आए बदमाशों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर लगने से ड्राइवर के पीछे बैठे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री घायल हो गया।


    घटना में बस के आगे के कांच फूट गए और बस में बैठे कुछ लोग खुद को पत्थरों की बौछार से बचाने के लिए दुबक गए तो कुछ बस से उतरकर भागने लगे। बताया जाता है कि सिरपुर इंदौर के निवासी बस संचालक हरिप्रसाद दुबे का एक अन्य ट्रेवल्स के संचालकों से व्यवसाय में चल रही प्रतिस्पर्धा को लेकर विवाद चल रहा है। आशंका है कि इसी विवाद में दूसरे ट्रेवल्स वाले ने हमला करने के लिए गुंडों को भेजा था। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हमले के पीछे कौन लोग शामिल हैं।

    Share:

    जब तक बीआरटीएस रैलिंग नहीं टूटे, तब तक सभी वाहन चलें

    Tue Mar 4 , 2025
    बीआरटीएस को तोडऩे का काम शुरू होगा एक महीने बाद तब तक शुरू कर सकते हैं नई व्यवस्था : महापौर इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि बीआरटीएस की बस लाइन में निजी बस और कार चलाने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। बीआरटीएस को तोडऩे का काम एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved