• img-fluid

    रोती महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए शराब की दुकान पर पत्थरबाजी : उमा भारती

  • March 14, 2022


    भोपाल । मध्य प्रदेश (MP) में शराबबंदी (Liquor ban) के लिए अभियान शुरू कर चुकी (Started the Campaign) पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) उमा भारती (Uma Bharti) ने एक शराब दुकान (Liquor Shop) पर पत्थरबाजी (Stone Pelting) किए जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को चिट्ठी लिख कर सफाई दी है (Clarified by Writing a Letter) कि रोती हुई महिलाओं (Weeping Women) के सम्मान की रक्षा (To Protect the Honor) में शराब की बोतलों पर पत्थर मारा।


    पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती रविवार को राजधानी के बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर पर आम लोगों और महिलाओं के साथ शराब दुकान पर जा पहुंची और वहां पत्थर से शराब की बोतलों को फोड़ दिया। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के इस कदम पर कांग्रेस हमलावर है तो भाजपा रक्षात्मक स्थिति में। मामले ने तूल पकड़ लिया है, शराब की बोतल पर पत्थर मारने के एक दिन बाद ही उमा भारती ने मुख्यमंत्री चौहान को चिट्ठी लिखी है।

    उमा भारती द्वारा शराब की दुकान में पत्थर मारने की घटना के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि डेढ़ साल पहले शराबबंदी के संबंध में आपसे चर्चा हुई और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से भी कई बार बात की, आप दोनों परम सतोगुण व्यक्ति हैं स्वाभाविक है कि आप दोनों का उत्तर सकारात्मक ही होना था।

    पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बीते रोज बरखेड़ा पठानी के आजाद नगर में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शराब की दुकान और अहाता देखने के लिए गईं तो वहां महिलाओं से जानकारी मिली कि यह मजदूरों की बस्ती है, यहां मंदिर हैं, स्कूल है, वह तीन साल से इन शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर रही हैं। प्रशासन आश्वासन भी दे रहा है लेकिन यह दुकान बंद नहीं हुई। मैं उस दुकान से यह कहते हुए वापस मुड़ी कि शासन से संबंध में बात करूंगी।

    उमा भारती ने आगे लिखा है कि निषिद्ध एवं वर्जित स्थानों पर शराब की दुकान है और अहाते हैं वह तो शासन को तुरंत बंद कर देना चाहिए। जागरूकता अभियान तो शराबियों की एवं नशेड़ी ओ की जिंदगी बचाने के लिए होगा। मैं एक महिला हूं और रोती हुई महिलाओं के सम्मान की रक्षा में मैंने पूरी ताकत से एक पत्थर शराब की बोतलों में मारा है, क्योंकि वह दुकानें नियम विरुद्ध जगहों पर थीं, पत्थर जो मैंने मारा है वह प्रदेश की स्त्री और बच्चियों के सम्मान के लिए है।

    Share:

    महंगाई के दौर में अब आम आदमी की बढ़ेगी जेब खर्ची, थोक महंगाई के सरकारी आंकड़े हुए जारी

    Mon Mar 14 , 2022
    नई दिल्ली. होली (Holi 2022) भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह त्योहार इस साल 18 मार्च को मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार होली से पहले ही आम लोगों को पांच बड़े झटके लग चुके हैं. इनमें EPF पर ब्याज दर में कमी, दूध के दाम में इजाफा जैसी चीजें शामिल हैं. इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved