• img-fluid

    असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी? टूटे मिले शीशे, जांच में जुटी पुलिस

  • August 14, 2023

    नई दिल्ली: AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के घर पर एक बार फिर पत्थरबाजी की शिकायत मिली है. राजधानी दिल्ली के अशोका रोड पर स्थित असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले पर रविवार को शीशे टूटे मिले, जिसके बाद घर के केयरटेकर ने पुलिस को फोन कर शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

    जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे असदुद्दीन ओवैसी के सरकारी बंगले से पुलिस में फोन किया गया. यहां घर के दरवाजे टूटे होने और आसपास पत्थर पड़े होने की शिकायत की गई. फोन जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, यहां दरवाजों के शीशे टूटे हुए थे.


    सरकारी घर में जहां तोड़फोड़ हुई है, उस हिस्से को कॉर्डन ऑफ किया गया है. साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के घर काम करने वाले शख्स की शिकायत पर केस भी दर्ज कर लिया, पुलिस ने अब ओवैसी के घर के बाहर अपनी पीसीआर को खड़ा किया है. बता दें कि ये घटना जब हुई तब असदुद्दीन ओवैसी अपने इस दिल्ली वाले घर में नहीं थे.

    बता दें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पहले भी उनके घर पर पत्थरबाजी और इस तरह के हमलों की शिकायत दर्ज करा चुके हैं. इसी साल फरवरी में ओवैसी ने इसको लेकर ट्वीट किया था और जानकारी दी थी कि 2014 के बाद इस तरह की चार घटनाएं हो चुकी है. असदुद्दीन ओवैसी लगातार सुर्खियों में रहते हैं, हाल ही में संसद का मॉनसून सत्र भी खत्म हुआ है. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.

    Share:

    लंदन का IP एड्रेस, बिहार से ऑनलाइन बुकिंग, पतंजलि में इलाज के नाम ठगे 16 लाख

    Mon Aug 14 , 2023
    नई दिल्ली: उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को ऑनलाइन रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इस शख्स ने 15 दिनों के भीतर कई लोगों के साथ पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर 16 लाख रुपए की ठगी की है. अर्चना रजनीश उर्फ स्वामी बजरंगी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved