• img-fluid

    रामनवमी के जुलूस पर पथराव और आगजनी, एक शख्स की मौत

  • April 11, 2022


    नई दिल्‍ली । देश भर में जहां भी रामनवमी (Ram Navami) पर उपद्रव देखने को मिला, करनेवालों ने अलग-अलग राज्‍य होते हुए भी जैसे एक ही तरीका अपना रखा था. रामनवमी के जुलूस के दौरान जगह-जगह हंगामा हुआ है. मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) गुजरात (Gujarat) से लेकर बंगाल  (West Bengal) तक हंगामा देखने को मिला है. कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभयात्रा पर पथरबाजी की.

    इन सभी घटनाओं में अब तक गुजरात के हंगामें में एक शख्स की मौत भी हुई है. वहीं, मध्य प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी भी बुरी तरह से घायल हो गया है. गुजरात के साबरकांठा में उपद्रवियों ने कई दुकानें जला दी तो आणंद जिले में एक शख्स की मौत हो गई. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है. उपद्रवियों ने शोभायात्राओं को निशाना बनाया.

    यहां पर साबरकांठा के हिम्मत नगर में विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली. जुलूस पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर मारने शुरु कर दिए. इसके बाद भारी हंगामा हुआ. उपद्रवियों ने सड़क पर कई गाड़ियों को फूंक दिया. दुकानों में आग लगा दी. हंगामा करने को लेकर पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.



    वहीं, यदि मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां खरगौन शहर में भी जमकर हंगामा कटा है. शहर में आगजनी हुई जिसमें चार घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि रामनवमी का जुलूस शुरू ही हुआ था कि उपद्रवियों ने डीजे को लेकर विवाद किया. बात बिगड़ी तो पत्थर फेंकने शुरु कर दिए. इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए. पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और तालाब चौक, गौशाला मार्ग, मोतीपुरा, स्टेडियम के पीछे, टावर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया.

    जानकारी के मुताबिक, उपद्रवियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, उपद्रवियों ने शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ की है. दावा किया जा रहा है कि खरगोन में मुस्‍लिम अल्पसंख्यक बहुल इलाके में जुलूस पर पथराव किया गया है जिसके बाद दोनों गुट भिड़ गए. फिलहाल लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है. इन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात है.

    इसी तरह से पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान जमकर हंगामा मचा. मचानताला पेट्रोल पंप मोड़ के पास स्थित मस्जिद के सामने से निकल रहे जुलूस पर हंगामें होने का आसार देखते हुए पुलिस ने जुलूस का रास्ता दूसरी तरफ मोड़ देने को कहा लेकिन जुलूस में शामिल लोगों ने इससे इनकार कर दिया. भारी तादाद में लोगों ने पुलिस के द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए जुलूस निकालने की कोशिश की. पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जब जनता नहीं मानी तो पुलिस को जवाबी कार्यवाई करते हुए भीड़ को भगाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में अभी तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

     

    Share:

    फिर JNU Controversy आई सामने, इस बार विवाद का कारण बना ये

    Mon Apr 11 , 2022
    नई दिल्‍ली । ऐसा लगता है कि जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (JNU) का विवादों से नाता टूटनेवाला नहीं है। इस बार रामनवमी ( Ramnavami) पर नॉनवेज खाने से रोकने और पूजा में बाधा डालने के आरोप-प्रत्यारोप के चलते विवाद बढ़ा,जो मामूली झड़प से खूनी मारपीट में बदल गया. यहां पूरे घटनाक्रम को लेकर जानकारी सामने आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved