• img-fluid

    ट्रेक्टर चोरी किया और उसके कई हिस्से कर बेच दिया, ऐसा गिरोह भी उज्जैन में

  • November 16, 2021

    • चोरों के पकड़ाने के बाद पुलिस ने खरीददारों को लिया हिरासत में-पूछताछ जारी कई दिनों से चलन रहा है उज्जैन में चोरी किए वाहनों की खुलाई का काम

    उज्जैन। पिछले माह मुल्लापुरा क्षेत्र से दो ट्रेक्टर चोरी हुए थे जिसके अलग-अलग कल पुर्जे पुलिस ने जब्त किए हैं तथा आरोपियों ने चुराए ट्रेक्टर को उसे बेचा। इस तरह पूर्व में भी कई ट्रेक्टर चोरी हुए थे उसका भी यही परिणाम हुआ होगा। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पिछले माह मुल्लापुरा क्षेत्र से दो ट्रेक्टर चोरी होने की वारदात हुई थी और मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इसी बीच भैरवगढ़ थाना पुलिस ने जूना सोमवारिया क्षेत्र के तीन युवकों को ट्रेक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उन्होंने कबूला कि मुल्लापुरा क्षेत्र से दो ट्रेक्टर उन्होंने पिछले माह चोरी किए थे।



    इसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चुराए गए ट्रेक्टरों को उन्होंने पूरी तरह से खोलकर उनके पुर्जे अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर बेच दिए थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने भाटपचलाना, खाचरौद और मक्सी सहित अन्य स्थानों से चोरी का माल खरीदने वाले 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से चोरी के ट्रेक्टरों के पाटर््स बरामद हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि और भी सामान अभी आरोपियों के कब्जे से बरामद होना बाकी है। इस मामले में पुलिस को तत्परता से जाँच कर गिरोह का पता लगाना चाहिए।

    Share:

    एयर इंडिया ने एक माह में ही बंद की अमृतसर फ्लाइट

    Tue Nov 16 , 2021
    सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस फ्लाइट को मंत्री और सांसद ने तीन दिन करने की रखी थी मांग, कंपनी ने फ्लाइट ही बंद कर दी, इस फ्लाइट के बंद होने से मुंबई की अतिरिक्त फ्लाइट भी बंद हुई इंदौर। एयर इंडिया (Air India) द्वारा 2 अक्टूबर से इंदौर से अमृतसर (Indore to Amritsar)  […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved