img-fluid

चोरी हो गया म.प्र. का गांव

December 22, 2022

जमीन पर मौजूद, लेकिन कागजों से गायब

गुना, हितेश कुमार शर्मा। आपने धन की चोरी तो सुनी होगी, लेकिन मध्य प्रदेश में तो एक गांव ही चोरी हो गया है… जी हां गुना जिले (Guna District) के राघौगढ़ विकासखंड में एक गांव जमीन पर तो मौजूद है लेकिन कागजों में गायब है,  इस कारण गांव में न तो कोई स्कूल है और न ही कोई अस्पताल। यहां तक कि इस गांव में रहने वाले लोगों को किसी सरकारी योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है।


500 लोगों की आबादी वाला उदयपुरा गांव पहले तोरई पंचायत में आता था, लेकिन परिसिमन के बाद अब ये गांव न तो पंचायत (Panchayt) का हिस्सा रहा और न ही नगर परिषद का हिस्सा बन सका। ऑनलाइन नहीं दिखने के कारण यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। यहां तक कि स्कूल में नए बच्चों के एडमिशन तक नहीं हो पारहे हैं, क्योंकि समग्र आईडी में उनके नाम नहीं जोड़े जा सके। ग्रामीणों को राशन भी नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि पोर्टल पर गांव नहीं है। महिलाओं को प्रसूति के बाद जो पैसे मिलते हैं, वो भी नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगता है हमारा गांव ही चोरी हो गया है।

मामला हमारे संज्ञान में आया है, इस समस्या को दूर करने के लिए लगातार कोशिशें जारी है। जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा, ये गलती कैसे हुई, इस बारे में भी जांच कर रहे हैं।

– एसडीएम, राघौगढ़

Share:

अब पहले से सस्‍ता हो गया Tecno का ये शानदार स्‍मार्टफोन, जानें नई कीमत व फीचर्स

Thu Dec 22 , 2022
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने अपने Tecno Pova 3 बजट फोन की कीमत भारतीय बाजार में कम कर दी है। यह एंट्री लेवल फोन इसके पहले 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत में आता था जिसमें इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट दिया गया था। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत को भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved