उज्जैन। बाफना पार्क कॉलोनी में रहने वाले पीएचई के टंकी प्रभारी के घर चार दिन पहले चोरी की वारदात हुई थी। बदमाश घर में घुसकर अलमारी से नगदी रुपए और जेवर चुरा ले गया था। पुलिस ने मामले में जाँच शुरू की और गणेश कॉलोनी निवासी युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके घर में छिपाकर रखा गया सामान भी जब्त कर लिया है।
चिमनगंज मंडी थाने के प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि इंदिरानगर स्थित पीएचई की टंकी प्रभारी राकेश नरवरिया बाफना पार्क कॉलोनी में रहते हैं। 20 जून की रात उनका पूरा परिवार घर में सोया हुआ था। इस दौरान एक बदमाश समीप बन रहे निर्माणाधीन मकान से घर में जा घुसा और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 5 हजार रुपए नगदी सहित सोने के कुछ जेवर चुरा ले गया। इस दौरान आवाज सुनाई देने पर राकेश नरवरिया जागे और उन्होंने आवाज लगाई तो उक्त चोर कूदकर भाग निकला। इस दौरान वह अपनी सायकल छोड़ भागा था। घटना की सूचना मिलने के बाद चिमनगंज मंडी पुलिस ने जाँच शुरू की और मुखबिर की सूचना के बाद गणेश कॉलोनी मक्सीरोड निवासी राहुल पिता पुरुषोत्तम अखंड को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उसने वहाँ से चोरी की वारदात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि चोरी का सामान उसने अपने घर में छिपाया है। पुलिस ने चोरी का सामान जब्त कर लिया है। उससे और भी वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved