• img-fluid

    चोरी गया सोने चांदी का सामान,पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी

  • November 18, 2022

    रीवा। फरियादी जय कुमार जाडिया पिता पुरुषोत्तम दास जाडिया निवासी निवासी रानीगंज घोघर थाना सिटी कोतवाली रीवा का उपस्थित थाना आकर. मौखिक रिपोर्ट किये कि कल दिनांक 14.11.22 को मै रिश्तेदारी में चला गया था वहा से वापस लौट तो देखा तो छत का दरवाजा टूटा था और अंदर देखा तो अलमारी खुली थी उसमे रखे सोने चांदी का समान नही था जिसे कोई अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर उक्त सामान छत का दरवाजा तोड़कर चोरी कर ले गया फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली रीवा में अपराध क्र. 1025/2022 धारा 457,380 द्बश्चष् का कायम कर विवेचना में लिया गया सूचना बाद से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा आदित्य प्रताप सिंह परिहार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी आस पास के सभी संधिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया


    मुखबिर से सूचना मिली कि फैज अंसारी और मंसूर मंसूरी को सराफा बाजार में सोने की अंगूठी बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है मुखबिर की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर संदेही फैज अंसारी और मंसूर मंसूरी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने दिनांक 04.11.22 की रात को अपने साथी मिराज के साथ मिलकर घर के छत का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुस कर चोरी करना स्वीकार किया जिस पर से आरोपी एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गया समान बरामद कर कार्यवाही की जा रही है। फैज अंसारी उर्फ मुन्ना पिता निजाम अंसारी निवासी फोर्ट रोड,मंसूर मंसूरी पिता शेख अहमद मंसूरी निवासी तरहटी, राहुल उर्फ मिराज मो निवासी घोघर, चोरी गया सोने चांदी का समान कुल कीमती 50000 रुपए निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, उप निरीक्षक रामप्रसाद प्रजापति प्रधान आरक्षक सुशील शर्मा

    Share:

    शासकीय परिसर में बीएमओ कर रहे प्राईवेट प्रेक्टिस

    Fri Nov 18 , 2022
    डॉ. गेडाम की जारी है मनमानी, लुट रही है गरीब जनता राजू रामटेक्कर लांजी। सिविल अस्पताल लांजी में भले ही मरीजों के इलाज की पर्याप्त सुविधाएं न हों पर बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम के शासकीय परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं का लाभ देने के लिए सिविल अस्पताल के डॉक्टर मरीजों से मनमानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved