इन्दौर (Indore)। चोरी के मोबाइल का इंदौर एक बड़ा सेंटर बन गया है। जहां इंदौर से चोरी मोबाइल दस से अधिक स्टेट में बिकते हैं, वहीं मुंबई से चोरी के मोबाइल लाकर इंदौर के कुछ व्यापारी विदेशों तक में बेचते हंै। यह खुलासा पुलिस के इस साल बरामद हुए चोरी और गुम मोबाइल से होता है। पुलिस ने दस स्टेट से गुम हुए मोबाइल बरामद किए हैं। दीपावली के कुछ दिन पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंदौर शहर से चोरी और गुम हुए 400 से अधिक मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए थे। इनकी शिकायत पुलिस के ऐप सिटीजन कॉप पर हुई थी। इस साल पुलिस तीन किस्तों में 1600 मोबाइल जब्त कर लोगों को सौंप चुकी है। करीब चार करोड़ के मोबाइल पुलिस ने लोगों को ढूंढकर दिए हैं। इसमें चौकाने वाली बात यह है कि ये मोबाइल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात सहित 10 स्टेट से बरामद किए हैं।
यह बताता है कि शहर से चोरी हुए मोबाइल कई स्टेट में बिकते हैं। वहीं दूसरी ओर क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले जेलरोड के मोबाइल व्यापारी जॉनी के घर से लाखों के मोबाइल बरामद किए थे। इनमें से कुछ इंदौर में चोरी और लूट के थे तो बाकी के मोबाइल मुंबई से मंगवाकर बेचने की बात सामने आई थी। इनका आईएमईआई नंबर बदलकर इनको नेपाल, सिंगापुर और दुबई में बेचने की बात सामने आई थी। यह बताता है कि इंदौर चोरी के मोबाइल का बड़ा सेंटर बना हुआ है। इसके पहले भी इंदौर में कई व्यापारियों से लाखों के चोरी के मोबाइल बरामद हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved