img-fluid

नए साल में शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, बदल जाएगा ट्रेडिंग का तरीका

December 31, 2023

नई दिल्ली: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. कुछ ही घंटों में नया साल शुरू हो जाएगा, ऐसे में नए साल में शेयर बाजार को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. नए साल में शनिवार के दिन भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग होगी. आमतौर पर शेयर बाजार की शनिवार और रविवार को छुट्टी रहती है. लेकिन साल 2024 में 20 जनवरी को भी शेयर मार्केट ट्रेडिंग के लिए खुला रहेगा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच करने के लिए 2 स्पेशल लाइव सेशन आयोजित किए हैं. यह लाइव सेशन 20 जनवरी 2024 यानि शनिवार को होने जा रहा है. पहला सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा. यह सुबह 10 बजे खत्म होगा. वहीं दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होकर दोपहर में 12:30 बजे बंद होगा.


नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा. इसका मकसद विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखना है. किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य विषम परिस्थितियों में ट्रेडिंग डिजास्टर रिकववरी साइट पर की जा सकेगी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इस बारे में एक सर्कुलर भी जारी किया है. इसमें ट्रेडिंग सेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है. सर्कुलर के मुताबिक, सुबह 9 बजे से 9 बजकर 8 मिनट तक प्री ओपन सेशन होगा. इसके बाद बाजार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर खुलेगा. यह 10 बजे बंद हो जाएगा. इस दौरान ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी. इसके बाद दूसरा विशेष लाइव ट्रेडिंग सेशन डीआर साइट पर होगा. इस दूसरे विशेष लाइव सेशन में, प्री ओपन सेशन सुबह 11 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा. यह सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा. सामान्य बाजार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खुलेगा. यह दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर बंद होगा. वहीं प्री क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगा.

Share:

साढ़े 23 हजार एफआईआर, 18 हजार सायबर की शिकायतें

Sun Dec 31 , 2023
इन्दौर। शहर में अपराधों पर नियंत्रण के लिए दो साल पहले पुलिस कमिश्नरी लागू की गई थी। इसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। अलबत्ता अब सायबर की शिकायतें तेजी से बढ़ रही हैं। इस साल 18 हजार से अधिक शिकायतें पुलिस के पास पहुंची हैं। यदि इन मामलों में केस दर्ज किया होता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved