बड़ी खबर व्‍यापार

Stock Market Updates- निफ्टी 21900 के ऊपर, सेंसेक्स 230 अंक उछला


नई दिल्ली।कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार (Market) में थोड़ा सुकुन नजर आया। भारतीय (Indian) बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत होती हुई दिखाई दी। एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 22,100 के पार खुला। इसमें करीबन 150 अंकों की बढ़त दिखी। वहीं बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) भी बढ़कर खुला। इसमें 950 अंकों की तेजी ते नजर आई। इस बीच हिंडाल्को द्वारा मार्केट के हालात को देखते हुए आईपीओ टालने के कारण कंपनी के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। बाजार की शुरुआत में हिंडाल्को का स्टॉक 5 प्रतिशत गिर गया। इसकी सहायक कंपनी नोवेलिस ने बाजार के हालात को देखते हुए अपना आईपीओ टाल दिया है।


कल की गिरावट के बाद आज बाजार तेजी के साथ खुले
आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 1,003.82 अंक या 1.39 प्रतिशत ऊपर 73,082.87 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 334.70 अंक या 1.53 प्रतिशत नीचे 1.53 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1698 शेयर बढ़े। जबकि 1493 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं99 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

Share:

Next Post

चुनावी नतीजों से निराश हैं सुनील लहरी, हाथ जोड़कर बोले - 'जय श्रीराम'

Wed Jun 5 , 2024
नई दिल्ली: ‘इस बार 400 पार…’ बीजेपी ने इस नारे के साथ चुनावी हंकार भरी, बीजेपी की लहर देख समर्थन मान रहे थे कि इस बार 2019 से बड़ा परिणाम होगा, लेकिन 4 जून को जो नतीजे सामने आए, वो चौंकाने वाले रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की NDA को 292 सीटें हासिल हुईं. वहीं, 234 […]