नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी शेयर बाजार (Stock market) में तेजी जारी रही। प्रमुख सूचकांक लगातार तीन सत्रों से बढ़त हासिल कर रहे हैं। हालांकि अंतिम घंटे में बाजार की बढ़त का सिलसिला कुछ कम जरूर हुआ लेकिन कुल मिलाकर सेंटिमेंट सकारात्मक ही रहा। वैश्विक और एशियाई बाजारों की मजबूती का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा।
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex ) 254 अंक के उछाल के साथ 51,280 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 76 अंक की तेजी के साथ 15,175 पर कारोबार खत्म किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स तीन चौथाई फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स एक फीसदी तक चढ़कर बंद हुए।
निफ्टी 50 इंडेक्स पर 35 शेयर हरे, जबकि 15 शेयर ने लाल निशान के साथ कारोबार खत्म किया। सेंसेक्स पर 23 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि सात शेयरों में कमजोरी दिखी। बीएसई पर 1,627 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,351 शेयरों में नरमी देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शेयर बाजारों में छुट्टी रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved