• img-fluid

    शेयर बाजार की चाल आगामी हफ्ते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों के नतीजों पर निर्भर करेगा

  • August 23, 2020

    मुंबई। आगामी सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की चाल मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर निर्भर करेगी। आगामी सप्ताह में 300 से अधिक मिडकैप स्मॉलकैप कंपनियां अपनी तिमाही नतीजों की घोषणा करने वाली है। इसलिए विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अगले हफ्ते शेयर बाजार व्यस्त रहेगा।

    आगामी सप्ताह जिन मुख्य कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, उनमें आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर, इंद्रप्रस्थ गैस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सुजलॉन एनर्जी, आरे ड्रग्स, कैन फिन होम्स, इरकॉन इंटरनेशनल, प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन, फिलर कार्बन ब्लैक, जीएमडीसी, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण हैं।

    आगामी हफ्ते बाजार की चाल कोरोना वायरस महामारी को लेकर चल रहे टीके के परीक्षणों पर भी निर्भर करेगी। आम लोगों की यह राय है कि जब तक हम टीका नहीं लगवाते हैं, तब तक हम इस बीमारी से सुरक्षित नहीं है। भारत मेें अब तक 56 हजार से अधिक इस बीमारी सेे मौतों के साथ 30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। टीका अभी तक नहीं आया है। विश्व स्तर पर 4-6 टीके चरण 3 में हैं, जहां परीक्षण हजारों रोगियों पर किया जाता है, जबकि भारत में, सीरम संस्थान ने अपने टीके के लिए चरण 2 और 3 परीक्षण शुरू किया है।

    एफआईआई की आमद भी बाजार के लिए एक सहायक कारक रही है,और यह देखने के लिए महत्वपूर्ण होगा कि आगामी हफ्ते इसका प्रवाह कैसा बना रहेगा।

    अगस्त माह में अब तक का रिकॉर्ड (33,386.92 करोड़ रुपये) रहा है। मार्च 2017 के बाद से अब तक का सबसे अधिक मासिक एफआईआई प्रवाह (33,781.93 करोड़ रुपये) है, जबकि डीआईआई अगस्त में 10,000 करोड़ रुपये के बहिर्वाह के अलावा पिछले महीने 8,600 करोड़ रुपये से अधिक के शुद्ध विक्रेता बने रहे। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पंजाब : दरबार साहिब में भी मास्क पहनना अनिवार्य

    Sun Aug 23 , 2020
    चंडीगढ़ । पंजाब में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को ध्यान में रखते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अमृतसर स्थित दरबार साहिब में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इससे पहले यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऐसा कोई नियम अभी तक लागू नहीं किया गया था। दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved