img-fluid

शेयर बाजार आसमानी ऊंचाईयों पर, निफ्टी पहली बार 127,00 के पार

November 11, 2020

मुंबई । देशभर में एनडीए और कई राज्‍यों में भाजपा के पक्ष में आए विधानसभा और विस उप चुनाव के नतीजों ने शेयर बाजार (Stock market) को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है,शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं। देश में यह पहली बार है कि निफ्टी 127,00 के पार पहुंच गया । शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है ।

शेयर बाजार के बुधबार शुरू हुए शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 166.41 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,444.06 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 49.5 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,680.60 के भाव पर खुला है । शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 43,620.69 और निफ्टी ने 12,739.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है ।

कारोबार में बुधवार के दिन बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सेल, गेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, हीरो मोटोकॉर्प, ल्युपिन, आईजीएल, अपोलो हॉस्पिटल, कोटक महिंद्रा, अरोबिंदो फार्मा, जी इंटरटेनमेंट, सिप्ला, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एस्कॉर्ट्स, बंधन बैंक, पीरामल इंटरप्राइजेज और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है ।

वहीं एनएमडीसी, बाटा इंडिया, वोडाफोन आइडिया, वोल्टास, इंटरग्लोब एविएशन, जीएमआर इंफ्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, हेवेल्स इंडिया, अपोलो टायर्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेसन, एसआरएफ, अशोक लीलैंड और एचसीएल टेक में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 680.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 43,277.65 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 170.05 प्वाइंट की मजबूती के साथ 12,631.10 के स्तर पर बंद हुआ था ।

Share:

जानिए क्या है हाइपरलूप तकनीक, क्या फायदा होगा लोगों को

Wed Nov 11 , 2020
लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में पहली बार वर्जिन हाइपरलूप पर मानव यात्री बैठाकर परीक्षण किया गया। यह परीक्षण इस तकनीक को मानव उपयोग के लिए शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। परीक्षण 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर हुआ। हालांकि दावा किया गया है कि हाइपरलूप पर 960 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved