नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) खुलने के कुछ ही मिनटों में 484 अंकों का गोता लगा गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty-50 भी सुस्त रफ्तार के साथ ओपन हुआ और 120 अंक फिसलकर कारोबार करता नजर आया. इससे पहले बीते सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, जिस पर ब्रेक लगा नजर आया. भारत की GDP Growth के सुस्त आंकड़ों का असर शेयर बाजार पर साफतौर पर देखने को मिला है.
सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर ओपन
सोमवार को BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 79,802.79 के लेवल से गिरावट के साथ 79,743.87 के स्तक पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये 484.30 अंक फिसलकर 79,318.49 के लेवल पर ट्रेड करता हुआ नजर आया. इसी तरह NSE Nifty ने भी अपने पिछले बंद 24,131.10 के स्तर से मामूली उछाल के साथ 24140 के लेवल पर कारोबार शुरू तो किया, लेकिन खुलने के तुरंत बाद इसने भी सेंसेक्स के कदम से कदम मिला लिया और 120.75 अंक गिरकर 24,010.35 पर कारोबार करता नजर आया.
शुक्रवार को खूब भागे थे सेंसेक्स-निफ्टी
इससे पहले बीते सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. बता दें कि पिछले शुक्रवार को Share Market जोरदार तेजी के साथ क्लोज हुआ था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 79,032.99 पर खुलने के बाद खूब उछला था और 79,923.90 के लेवल तक गया था. हालांकि, बाजार बंद होने पर ये 759.05 अंक या 0.96% की तेजी लेकर 79,802.79 के लेवल पर क्लोज हुआ था.
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी तूफानी तेजी से भागा था. बीते शुक्रवार को ये इंडेक्स 23,927.15 के लेवल पर खुलने के बाद रफ्तार पकड़ते हुए 24,188 तक उछला था, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी थी, फिर भी Nifty 216.95 या 0.91% की बढ़त लेते हुए 24,131.10 के स्तर पर क्लोज हुआ था.
रास नहीं आए GDP के आंकड़े!
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे के कारणों को देखें, तो जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े शायद मार्केट को रास नहीं आए. सरकार द्वारा जारी किए गए डाटा पर गौर करें, तो जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 5.4% रही है, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं है और पिछले सात तिमाहियों में सबसे कम है. ऐसे में इकोनॉमी ग्रोथ के सुस्त आंकड़ों का असर भी बाजार पर दिखाई देने की संभावना पहले से जाहिर की जा रही थी और जब Share Market ओपन हुआ, तो इसका असर सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के रूप में देखने को मिला है.
सबसे ज्यादा टूटे ये 10 शेयर
सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों को देखें, तो स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल AEGISLOG Share (6.91%), BASF Share (5.48%), Home First Share (5.34%) और Coffeeday Share (4.98%) फिसलकर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी की कंपनियों में Emami Ltd Share (3.68%), Oil India Share (2%), Whirlpool Share (1.64%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं बीएसई की लार्जकैप कंपनियों में शामिल IndusInd Bank Share, Bajaj Finance Share और HDFC Bank Share में सबसे ज्यादा गिरावट आई
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved