img-fluid

Stock Market : खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 830, तो निफ्टी 247 अंक टूटा

January 13, 2025

नई दिल्ली. सप्ताह के पहले शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market Crash) के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 834 अंक टूटकर 76,567 पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty) भी खुलने के साथ ही 247 अंक बिखर गया. प्री-ओपन मार्केट में भी Sensex-Nifty में बड़ी गिरावट के संकेत मिल रहे थे और बीएसई का इंडेक्स 750 अंक से ज्यादा टूट गया था. गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए थे. बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा जोमैटो का शेयर (Zomato Share) टूटा, जबकि Tata Motors, Reliance से लेकर HDFC Bank तक के शेयर बिखरे नजर आए.

बुरी तरह फिसलकर खुला सेंसेक्स
सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) ओपन होने पर सेंसेक्स अपने पिछले बंद 77,378.91 के लेवल से 749.01 अंक की तगड़ी गिरावट लेकर 76,629.90 के स्तर पर खुला और कुछ ही मिनटों में ये 834 अंक तक फिसलकर 76,535 के लेवल तक गिर गया. निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 23,432.50 से फिसलते हुए 23195.40 के स्तर पर ओपन हुआ और देखते ही देखते ये 247 अंक की गिरावट लेकर 23,172.70 तक टूट गया.


शुक्रवार को भी आई थी गिरावट
बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भी शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था. ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुख के बावजूद आईटी शेयरों में तेजी देखी गई थी, लेकिन ये तेजी भी गिरते बाजार को संभाल नहीं सकी थी. विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार पर दबाव बढ़ा दिया था. BSE Sensex शुक्रवार को बढ़त के साथ 77,682 अंक पर खुला था, लेकिन अंत में ये 241.30 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 77,378.91 पर बंद हुआ था.

Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी भी बीते सप्ताह के शुक्रवार को बढ़त के साथ ओपन हुआ था और कुछ देर बाद ही लाल निशान पर आ गया था. अंत में ये इंडेक्स 95 अंक या 0.4% गिरकर 23,431 पर बंद हुआ था.

सबसे ज्यादा फिसले ये शेयर
सोमवार को शेयर बाजार में आई बड़ी शुरुआती गिरावट के बीच जो शेयर सबसे ज्यादा टूटे, उनमें Zomato करीब 2%, Asian Paints (1.70%), Tata Motors (1.50%), Adani Ports (1.40%), HDFC Bank (1.40%), Reliance (1.20%) तक फिसलकर कारोबार कर रहे थे. मिडकैप कंपनियों में AWL Share (6.79%), Kalyan Jewellers Share (5.16%) और RVNL Share (4.55%) की गिरावट लेकर ट्रेड कर रहे थे.

1941 शेयर लाल निशान पर ओपन
कारोबार शुरू होने के साथ ही क्रैश हुए सेंसेक्स निफ्टी के बीच, मार्केट में मौजूद करीब 1941 कंपनियों के शेयर अपने पिछले बंद से गिरावट लेते हुए लाल निशान पर ओपन हुए. वहीं महज 737 शेयर ऐसे थे बढ़त लेकर ग्रीन जोन में ओपन हुए. इसके अलावा 172 शेयरों की स्थिति में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.

Share:

नर्मदापुरम : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घटित हुआ रोमांचक नजारा, भालू का गुस्‍सा देखकर दुम दबाकर भागा टाइगर

Mon Jan 13 , 2025
नर्मदापुरम । भालू (Bear) का गुस्सा देख आगे-आगे अपनी जान बचाकर भागता जंगल का राजा और पीछे-पीछे टाइगर (Tiger) को खदेड़कर भगाता भालू… यह तस्वीरें मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram district) स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) के मढ़ई क्षेत्र से सामने आई हैं. दरअसल, शिकार की तलाश में एक बाघ भालुओं के पास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved