मुंबई. बीते हफ्ते की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 628.34 अंक उछलकर 78,669.93 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी (Nifty) 219 अंक बढ़कर 23,806.50 पर पहुंचा। इस दौरान अदाणी समूह (Adani Group) के शेयरों में भी उछाल देखा गया।
सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक में उल्लेखनीय बढ़त हुई। इससे पहले पिछले पांच दिनों में बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 फीसदी टूटा और निफ्टी 1,180.8 अंक या 4.76 फीसदी गिर गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,597.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ऐसी रही बाजार की चाल
वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को हरे निशान पर खुले। प्री ओपनिंग सेशन में 50 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स और 30 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 78,488.64 पर और निफ्टी 150.70 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 23,738.20 पर खुला। फिलहाल सुबह 9:40 बजे सेंसेक्स 451.85 (0.58%) की उछाल के साथ 78,493.44 पर और निफ्टी 185.45 अंक (0.79%) की तेजी के साथ 23,772.95 पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.04 पर स्थिर
अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.04 पर स्थिर रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.02 पर खुला और पिछले सत्र के बंद स्तर 85.04 पर पहुंच गया। रुपया शुक्रवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से कुछ संभला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे बढ़कर 85.04 पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved