नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार (Stock Market) निवेशकों (Investors) को डरा रहा था. सेंसेक्स (Sensex) लाल निशान से साथ बंद हो रहा था, लेकिन 15 अगस्त की छुट्टी के बाद जब बाजार खुला तो सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शुक्रवार को सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुला और खुलते ही 800 अंकों (800 points) की तेजी पर पहुंच गया. वैश्विक मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों का असर शुक्रवार को बाजार पर देखने को मिला.
वैश्विक बाजार से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में शानदार रौनक दिखी. बेहतरीन रिटेल सेल्स और बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों से अमेरिकी इंडेक्स में जोरदार तेजी आई. घरेलू बाजार को दुनियाभर के मार्केट का शानदार सपोर्ट मिला है. 9.46 बजे तक सेंसेक्स +783.08 +0.99% की तेजी से का साथ 79,888.96 अंकों पर पहुंच गया.
आज अमेरिका से जापान तक के शेयर मारकेट से शुभ संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट बन सकते हैं। क्योंकि, अमेरिका में मंदी की आशंका कम होने और ताजा आर्थिक आंकड़ों के बाद एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी 24,400 अंकों पर पहुंच गया.
निवेशकों को करोड़ों का फायदा
शुक्रवार, 16 अगस्त को बाजार खुलने के साथ ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.67 लाख करोड़ रुपये की बढ़ पर पहुंच गया. निवे शकों की दौलत मार्केट खुलते ही 3.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. 14 अगस्त को बीएसआ लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4,44,29,443.69 करोड़ रुपये था, जो 16 अगस्त को बाजार खुलने के साथ ही 4,47,97,106.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
अमेरिका-जापान से मिले शुभ संकेते
शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ.जापान का निक्केई 225 2.26 प्रतिशत उछला. वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2 प्रतिशत और कोस्डैक 1.53 प्रतिशत चढ़ा. अगर वॉल स्ट्रीट के हाल की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार हाई लेवल पर बंद हुआ. डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 554.67 अंक चढ़कर 40,563.06 हो पहुंच गया. वहीं एसएंडपी 500 88.01 अंक चढ़कर 5,543.22 पर बंद हुआ. ग्लोबाल मार्केट की मजबूती का असर शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved