• img-fluid

    Stock Market: बजट से पहले 77000 पार शेयर बाजार

  • June 18, 2024

    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) मंगलवार को जोरदार बढ़त के साथ ओपन हुआ. शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी मार्केट बंद रहा था और तीन दिन बाद ये हरे निशान पर खुला. खास बात ये है कि बजट (Budget 2024) आने से पहले इसने एक बार फिर से 77000 (crossed 77000) का आंकड़ा पार करते हुए नया मुकाम हासिल कर लिया है. जैसे ही शेयर मार्केट में कारोबार शुरू हुआ, BSE Sensex 200 अंकों से ज्यादा उछलकर 77,326 के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है.



    नए हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स-निफ्टी
    बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 76,992.77 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं मंगलवार को इसने 77,235 के स्तर पर ओपन होकर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में 77,326.80 का हाई लेवल छू लिया. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी रॉकेट की तरह भागा और 100 अंक से ज्यादा उछलकर 23,573.85 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया. इससे पहले शुक्रवार को ये एनएसई इंडेक्स 23,465 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

    हालांकि, ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद इसकी रफ्तार मामूली धीमी जरूर पड़ी, लेकिन फिर भी सुबह 9.50 बजे तक सेंसेक्स 321 अंक या 0.42 फीसदी की उछाल के साथ 77,312.90 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं इस दौरान BSE के 30 में से 25 शेयर हरे निशान पर थे, जबकि पांच शेयरों में गिरावट थी.

    बाजार खुलते ही रॉकेट बने ये 5 शेयर
    शेयर बाजार खुलते ही जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई, उनमें स्मालकैप कंपनियों की लिस्ट में शामिल Paras Share 18.26%, GRSE Share 14.69%, Mazagon Dock Shipbuilders Share 8.14%, IIFL Share 7.63% और PFS Share 7.48% की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.

    इसके अलावा मिडकैप कंपनियों में शामिल Tata की AC बनाने वाली कंपनी Voltas Share करीब 3 फीसदी, JSW Infra Share 2.50 फीसदी की बढ़त लेकर ट्रेड कर रहा था. बात अगर लार्ज कैप कंपनियों की करें, तो इनमें शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) 2.51 फीसदी, Wipro Share 2.31 फीसदी, Titan Share 2 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.

    कब आएगा देश का आम बजट?
    देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है और मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं. इस बार भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को मिली है. हालांकि, Modi 3.0 का पहला पूर्ण बजट (Modi 3.0 Budget) इस बार 1 जुलाई को पेश होने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है, बल्कि मंत्रालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये July 2024 के मध्य में संसद के पटल पर रखा जा सकता है.

    बीते दिनों बिजनेस टुडे टीवी को वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि केंद्र सरकार (Modi Govt) जुलाई के मध्य तक वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए पूर्ण बजट (Union Budget) पेश कर सकती है. अब इसकी तैयारी शुरू भी हो चुकी है और मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.

    Share:

    रजनीकांत की 'वेट्टैयन' समेत इन 2 फिल्मों से भिड़ेगी आलिया भट्ट की 'जिगरा'

    Tue Jun 18 , 2024
    मुंबई(Mumbai)। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt ) को पिछले साल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ देखा गया था। अब वो करण जौहर की एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम है ‘जिगरा’। 13 जून को मेकर्स ने ‘जिगरा’ की रिलीज डेट का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved