मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock market) में गिरावट का रुख दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 300 अंक से ज्यादा की गिरावट आई जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14700 अंक के नीचे चला गया।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 310.04 अंकों (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,548.20 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 70.30 अंक यानी 0.48 फीसदी नीचे 14,673.70 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 774 शेयरों में तेजी आई, 687 शेयरों में गिरावट आई और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 933.84 अंक या 1.83 फीसदी टूट गया।
दिग्गज शेयरों में आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एम एंड एम के अतिरिक्त सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शीर्ष गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, टीसीएस, आदि शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 642 अंक की जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था। वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बावजूद सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी के साथ बाजार में मजबूती आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव रहा। पर अंत में यह 641.72 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,858.24 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 186.15 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,744 पर बंद हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved