• img-fluid

    Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में तूफानी तेजी, अडानी के शेयर बने रॉकेट, महाराष्ट्र में भाजपा की महाजीत का बाजार पर असर

  • November 25, 2024

    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) की महाजीत का बड़ा असर देखने को मिला है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Snesex) ने अपने पिछले बंद 79,117.11 के लेवल से जोरदार छलांग लगाते हुए 80000 के स्तर को पार करते हुए कारोबार की शुरुआत की, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 24,273 अंक उछलकर कारोबार शुरू किया. इस बीच सरकारी कंपनियों के शेयरों में एक बार फिर तूफानी तेजी देखने को मिली है.

    सेंसेक्स-निफ्टी ने की जोरदार शुरुआत
    सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर शुरुआत की. दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी जोरदार तेजी के साथ ओपन हुए. BSE Sensex ने 1200 अंक उछलकर 80000 के पार ओपनिंग की और कुछ ही मिनटों में 80,407 का आंकड़ा छू लिया, तो वहीं NSE Nifty ने भी 370 अंक से ज्यादा की तेजी लेकर कारोबार शुरू किया और 14,280 के लेवल पर ट्रेड करता नजर आया. बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिल रहे थे, प्री-ओपन सेशन में ही सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा उछलकर कारोबार करता नजर आ रहा था और जब मार्केट ओपन हुआ, तो ऐसा ही उछाल देखने को मिला. इसके अलावा एशियाई बाजारों में जबर्दस्त बढ़त देखने को मिल रही थी और Japan Nikkei से लेकर Kospi इंडेक्स तक ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा था, तो वहीं Gift Nifty ताबड़तोड़ 500 अंक तक उछल गया था.

    शुक्रवार को शेयर बाजार में आई थी बंपर तेजी
    इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली थी. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों से ऐन पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 2000 अंक, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) करीब 600 अंक तक उछल गया था. मार्केट में कारोबार खत्म होते-होते ये रफ्तार मामूली धीमा पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद बीएसई का सेंसेक्स 1961.32 अंक या 2.54 फीसदी की उछाल के साथ 79,117.11 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की तेजी लेकर 23,907.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

    अडानी के सभी 10 शेयर भागे
    बीते सप्ताह अमेरिकी न्याय विभाग और एसईसी के कथित रिश्वतखोरी के आरोपों के चलते भारतीय अरबपति गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों पर बुरा असर देखने को मिली था. लेकिन सप्ताह के पहले दिन बाजी बिल्कुल ही पलटी हुई नजर आई और शेयर बाजार में लिस्ट गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. Adani Group की फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का शेयर 2.12% उछलकर 2,276.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Adani Energy Solutions Share 4.71% की तेजी लेकर 679.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

    अन्य अडानी स्टॉक्स पर नजर डालें, तो Adani Ports (2.25%), Adani Total Gas Share (2.11%), Adani Power Share (1.25%), Adani Green Energy Share (2.67%), Adani Wilmar Share (1.27%), ACC Ltd Share (1.40%), Ambuja Cements Share (1.00%) और NDTV Share (0.37%) की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे.

    इन PSU शेयरों ने पकड़ी रफ्तार
    सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी लंबे समय के बाद हरियाली देखने को मिली है. एसबीआई का शेयर (SBI Share) 2.44% की छलांग लगाकर 836 रुपये पर पहुंच गया, तो वहीं NTPC Share में 2.27% की तेजी आई और ये 374 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. इसके अलावा BHEL Share 3.99% चढ़कर 375.75 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

    सबसे ज्यादा उछले इन कंपनियों के स्टॉक
    अब बात करते हैं सोमवार को शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा उछलने वाले शेयरों के बारे में, तो बता दें कि बीएसई लार्जकैप कंपनियों में शामिल LT Share 3.31%, M&M Share 2.99%, Reliance Share 2.61%, Bajaj Finance Share 2.47%, ICICI Bank 2.30% उछलकर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा मिडकैप में शामिल RVNL Share 7.40%, Hidustan Petrolium Share 5.42%, Indian Bank Share 5.38%, Godrej Property Share 5.38%, IREDA Share 5.12% की तेजी के साथ भागा.

    स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल IFCI Share 12.39%, RITES Share 10.47%, Railtel Share 10.06%, RIIL Share 9.95%, IRCON Share 6.35%, BEML Share 6.28% और Hudco Share 6.03% की बढ़त लेकर कारोबार कर रहे थे.

    महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बंपर जीत
    महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है, जबकि कांग्रेस की महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का सफाया हो गया है. महायुति ने 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 233 सीटें जीत ली हैं. जबकि एमवीए सिर्फ़ 49 सीटों पर सिमट गया है. भाजपा ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, जिनमें से 132 सीटों पर विजय पताका फहराया है. हालांकि एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए, झामुमो तीसरी बार झारखंड में सरकार बनाने जा रही है.

    Share:

    MP: सीहोर के भैरूंदा में इलाज के नाम पर भोले-भाले आदिवासियों का धर्मांतरण, पुलिस ने दी दबिश

    Mon Nov 25 , 2024
    सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सीहोर जिले (Sehore district) की भैरूंदा तहसील (Bhairunda tehsil) में धर्म परिवर्तन (Religious conversion) का चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के द्वारा लोगों के इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved