मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 12.78 अंक (0.02 फीसदी) ऊपर 51544.30 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15163.30 के स्तर पर बंद हुआ।
अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई। सेंसेक्स 37.13 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 51,568.65 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12 अंक यानी 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 15,185.30 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स मामूली बढ़त और फिफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ।
दिग्गज शेयरों में अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं गेल, आईटीसी, ओएनजीसी, सन फार्मा और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि सेक्टोरियल इंडेक्स पर ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और आईटी हरे निशान पर बंद हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved