• img-fluid

    Stock Market: सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला; रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर

  • December 17, 2024

    मुंबई. सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 350.98 अंक की गिरावट के साथ 81,397.59 अंक पर पहुंचा। निफ्टी (Nifty) 100.8 अंक फिसलकर 24,567.45 अंक पर पहुंच गया। इस बीच रुपया (Rupee) शुरुआती कारोबार में एक पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 पर चल रहा है।


    ऐसी रही बाजार की चाल
    घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 350.98 अंक की गिरावट के साथ 81,397.59 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 100.8 अंक फिसलकर 24,567.45 अंक पर रहा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में तेजी आई। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 278.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

    रुपया शुरुआती कारोबार में गिरा
    विदेशी पूंजी की निकासी और घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे टूटकर अपने सर्वकालिक निचले स्तर 84.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.89 पर खुला। शुरुआती सौदों के बाद 84.92 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले एक पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया सोमवार को 11 पैसे की गिरावट के साथ 84.91 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    चीनी राष्ट्रपति ने अपने ही अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी, बोले- गलतियों को छुपाना बंद करो

    Tue Dec 17 , 2024
    नई दिल्‍ली । चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) ने अपनी कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) के ही अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी है. जिनपिंग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा,’गलतियों को छुपाना बंद करो और उन्हें स्वीकार करो.’ दरअसल, चीनी राष्ट्रपति ने यह सख्त बयान चीन में भ्रष्टाचार के लगातार सामने आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved