img-fluid

स्टाक मार्केट : सेंसेक्स 700 अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का

  • April 25, 2025

    मुंबई. घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सकारात्मक रुख के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex)  329.23 अंक चढ़कर 80,130.66 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी (Nifty) 118.75 अंक बढ़कर 24,365.45 अंक पर पहुंचा। हालांकि, धीरे-धीरे बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी और लाल निशान पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स करीब 700 अंक और निफ्टी 200 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है।

    एक्सिस बैंक के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट
    विदेशी फंडों के निरंतर प्रवाह और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया। हालांकि, दोनों बढ़त को ज्यादातर नहीं संभाल पाए। बाद में एक्सिस बैंक के कारण इसमें भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स की कंपनियों में से एक्सिस बैंक में 3.50 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि देश के तीसरे सबसे बड़े निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने मार्च तिमाही में मामूली गिरावट दर्ज करते हुए 7,117 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7,130 करोड़ रुपये था।


    हरे निशान पर खुला था बाजार
    इससे पहले 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सूचकांक शुरुआती कारोबार में 329.23 अंक चढ़कर 80,130.66 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 118.75 अंक चढ़कर 24,365.45 अंक पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे। एक वक्त बीएसई बेंचमार्क करीब 800 तो निफ्टी 220 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था।

    किसे फायदा-किसे नुकसान?
    अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इटरनल भी लुढ़कते दिखे। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

    एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
    एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, टोक्यो का निक्केई 225, शंघाई एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक रुख के साथ में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार काफी तेजी के साथ बंद हुए थे। नैस्डैक कंपोजिट में 2.74 फीसदी, एसएंडपी 500 में 2.03 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.23% की तेजी आई।

    Share:

    भारत से टकराना पाकिस्तान के लिए असंभव.. बड़ा वर्ग सर्जिकल स्ट्राइक के बजाय सीधी कार्रवाई का पक्षधर

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के खूबसूरत पहलगाम (Pahalgam) की वादियों में खून बहा तो पूरा देश सन्न रह गया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों (Pakistan supported terrorists) द्वारा अंजाम दिए गए इस नरसंहार में 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई। इस हमले के बाद भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को करारा जवाब देते हुए सिंधु […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved