• img-fluid

    शेयर बाजारः सेंसेक्स नये रिकार्ड स्तर पर हुआ बंद, निफ्टी में भी बढ़त

  • February 15, 2021

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स नया रिकार्ड बनाते हुए पहली बार 52,000 के पार पहुंचकर बंद हुआ। सुबह में बाजार मजबूत खुले. फिर, पूरे सत्र बाजार का सेंटिमेंट मजबूत बना रहा. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई।

    सोमवार सुबह तेजी के साथ खुलने के बाद दिनभर कारोबार अच्छा रहा और बीएसई सेंसेक्स 610 अंक या 1.18 फीसदी की छलांग लगाकर 52,154 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी 151 अंक या 1 फीसदी की तेजी के साथ 15,315 पर कारोबार खत्‍म किया. बीएसई मिडकैप ने डेढ़ फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स ने एक-तिहाई फीसदी की मजबूती दर्ज की.।


    निफ्टी 50 इंडेक्स पर चढ़ने वालों में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक , भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक टाप पांच गेनर रहे। सभी निजी बैंकों के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सरकारी बैंकों में जम्मू-कश्मीर के शेयर सबसे अधिक टूटे. वित्त सेवा इंडेक्स पर चोलामंडलम फाइनेंस के शेयरों ने 13 फीसदी से अधिक की छलांग लगाई. रियल्टी इंडेक्स पर ऑबेरॉय रियल्टी के शेयर 5 फीसदी से अधिक चढ़े.

    कारोबारी सत्र के दौरान 163 कंपनियों के शेयरों ने अपने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर हासिल किया. इसके उलट, केवल चार ही कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर तक फिसले। निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वालों में एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइ, डॉ. रेड्डीज लैब्स, टाटा स्टील और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रहे। बैंक इंडेक्स ने सवा तीन फीसदी और वित्त सेवा इंडेक्स ने पौने तीन फीसदी तक की छलांग लगाई. सरकारी बैंक इंडेक्स ने ढाई फीसदी तक की छलांग लगाई. रियल्टी ने डेढ़ फीसदी तक की तेजी दिखाई. सिर्फ मेटल, मीडिया, आईटी और फार्मा इंडेक्स ने ही गिरावट दर्ज की.

    Share:

    केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने किया ऐलान, मार्च से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को...

    Mon Feb 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि आज देश में 2 वैक्सीन उपलब्ध हो गई हैं और अभी तक 80-85 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved