मुंबई । शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को सपाट शुरुआत हुई है और खुलने के शुरुआती मिनटों के भीतर ही निफ्टी ने 18,000 का लेवल पार कर लिया है. सेंसेक्स (Sensex) में भी 100 अंकों से ज्यादा का उछाल दिख रहा है.
बतादें कि घरेलू शेयर बाजार में कल जोरदार उछाल देखा गया था और आज के कारोबार में स्टॉक मार्केट सपाट ओपनिंग दिखा रहा है. सेंसेक्स (Sensex) 52.19 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 60,447.82 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 100 अंकों की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.
बाजार की शुरुआत में एनएसई का निफ्टी 5.50 अंकों की तेजी के बाद 17,997.75 पर जाकर खुला है और खुलते ही इसने 18,000 का स्तर पार कर लिया है. शुरुआती 5 मिनट में ही निफ्टी 38.10 अंकों या 0.21 फीसदी ऊपर 18,041 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, आज की प्री-ओपनिंग को देखें तो SGX Nifty लगभग सपाट है और 2.5 अंकों की गिरावट के साथ 18045 पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 17997 के लेवल पर कारोबार कर रहा है और सेंसेक्स 60352 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और 52 अंकों की मामूली गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.
बतादें कि कल निफ्टी में 2 महीने का उच्चतम स्तर देखा गया था और अब मान सकते हैं कि घरेलू शेयर बाजार में बजट पूर्व रैली की शुरुआत हो चुकी है. एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है और हैंगसेंग, स्ट्रेट टाइम्स और ताइवान इंडेक्स जहां बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं कोस्पी, निक्केई और शंघाई कम्पोजिट गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved