img-fluid

राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ वार से सहमा शेयर बाजार; सेंसेक्स 800 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

  • April 03, 2025

    मुंबई. अमेरिकी राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) के भारत (India) पर जवाबी टैरिफ (tariff) के एलान का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock market) पर देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार नकारात्मक रुख के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली। फिलहाल सेंसेक्स 805.58 अंक यानी 1.05 फीसदी गिरकर 75,811.86 अंक पर कारोबार करते दिखा। ऐसे निफ्टी 182.05 अंक यानी 0.78 फीसदी गिरकर 23,150.30 कारोबार कर रहा है।

    ऐसी रही बाजार की चाल
    अमेरिका की ओर से करीब 60 देशों पर जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान और आईटी शेयरों की वजह से घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 378.60 अंक या 0.49 फीसदी गिरकर 76,238.84 पर आ गया था। सत्र के दौरान इसमें 809.89 अंकों या 1.05 फीसदी की गिरावट आई और यह 75,807.55 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 80.60 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 23,251.75 अंक पर आ गया।


    किसे फायदा-किसे नुकसान?
    सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से पिछड़ते दिखाई दिए। सन फार्मास्यूटिकल्स, एनटीपीसी, टाइटन, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में हरियाली देखी गई। बीएसई मिडकैप गेज में 0.41 फीसदी की गिरावट आई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 फीसदी की गिरावट आई।

    बीते दिन का हाल
    इससे पहले बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 1,538.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,808.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदकर एफआईआई को पीछे छोड़ दिया। बीते दिन 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक उछलकर 76,617.44 अंक पर और एनएसई निफ्टी 166.65 अंक चढ़कर 23,332.35 अंक पर बंद हुआ था।

    रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे गिरा
    शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे गिरकर 85.78 डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 85.77 डॉलर पर खुला, फिर गिरकर 85.78 डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव से 26 पैसे कम है। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.52 डॉलर पर बंद हुआ था।

    Share:

    चीनी नागरिकों से दोस्ती और शारीरिक संबंध नहीं बना सकते अमेरिकी सरकारी कर्मचारी, सरकार ने लगाया प्रतिबंध

    Thu Apr 3 , 2025
    वॉशिंगटन। अमेरिकी सरकार ने चीन में तैनात अपने सरकारी कर्मचारियों पर चीन के नागरिकों के साथ दोस्ती और शारीरिक संबंध बनाने पर रोक लगा दी है। यह रोक चीन में काम कर रहे अमेरिकी ठेकेदारों पर भी लागू रहेगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन न्यूज एजेंसी के हवाले से यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved