मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। इससे सेंसेक्स और निफ्टी नए ऊंचाई पर पहुंच गए। हालांकि, आरबीआई की मौद्रिक नीति आने के बाद बाजार ने अपनी ज्यादातर बढ़त गंवा दी, लेकिन दोनों ही प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे.यह बजट के बाद भारतीय शेयर बाजार के लिए सबसे अच्छा सप्ताह रहा है.
दरअसल, एक फरवरी 2021 को पेश हुए बजट के दिन से ही घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी जारी है। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार और निफ्टी पहली बार 15 हजार के ऊपर पहुंचा, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा के बाद दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी उच्चतम स्तर से नीचे आ गए। अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.34 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 50731.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.60 अंक (0.19 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,924.25 के स्तर पर बंद हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved