• img-fluid

    शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

  • January 15, 2021

    मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गए। सेंसेक्स-निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 549.49 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,034 के स्तर पर बंद हुआ। 

    शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 549.49 अंक की गिरावट के साथ 49034.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 161.90 अंक की गिरावट के साथ 14433.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3163 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1088 शेयर तेजी के साथ और 1936 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 139 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 73.07 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

    टाटा मोटर्स का शेयर करीब 15 रुपये की तेजी के साथ 260.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। भारती एयरटेल का शेयर करीब 22 रुपये की तेजी के साथ 602.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यूपीएल का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 522.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आईटीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 217.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ग्रेसिम का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 1,033.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

    टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 1,007.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। गेल का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 138.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचसीएल टेक का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 989.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। विप्रो का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 438.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 101.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

    Share:

    पीटरसन ने की भविष्यवाणी ब्रिसबेन में इतिहास रच सकती है टीम इंडिया

    Fri Jan 15 , 2021
    नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है। ब्रिसबेन टेस्ट मैच जो भी टीम जीतेगी सीरीज पर उसका कब्जा होगा। हालांकि भारतीय टीम इस समय चोट से परेशान है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के 7-8 प्रमुख खिलाड़ी अब तक चोटिल हो चुके हैं। चोट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved