• img-fluid

    शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, बीएसई 58 अंक और निफ्टी 29 पॉइंट नीचे बंद हुआ

  • July 22, 2020

    नई दिल्ली. शानदार शुरुआत के बाद आज शेयर बाजार की गाड़ी जो पटरी से उतरी तो अंत तक वापस लय में नहीं आ पाई. दो दिन की तेजी पर आज ब्रेक लग गया. बुधवार को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.

    कारोबार के अंत में बीएसई 58.81 अंक या 0.16% नीचे 37,871.52 पर और निफ्टी 29.65 पॉइंट या 0.27% नीचे 11,132.60 पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को बीएसई 511.34 अंक ऊपर 37,930.33 पर और निफ्टी 140.05 पॉइंट ऊपर 11,162.25 पर बंद हुआ था.

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टाइटन, जी लिमिटेड, आईटीसी, एनटीपीसी, यूपीएल, वेदांता लिमिटेड और इंफ्राटेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, विप्रो, मारुति, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

    मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज पहली पर 2000 रुपये के स्तर के पार चला गया. घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद आरआईएल के शेयर में तेजी आई. यह 32.45 अंक (1.65 फीसदी) बढ़कर 2004 के स्तर पर बंद हुआ. मार्च माह में 867.82 रुपये के निचले स्तर से रिलायंस के शेयरों में 130 फीसदी की तेजी आई है. जबकि शुरुआती कारोबार में यह 1983 के स्तर पर खुला था और पिछले कारोबारी दिन 1971.55 के स्तर पर बंद हुआ था.

    वहीं शेयर बाजारों में सुस्ती तथा अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से बुधवार को रुपये ने शुरुआती लाभ गंवा दिया और यह स्थिर रुख के साथ 74.75 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. 298 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 268 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा.

    बाजार पूंजीकरण की बात करें, तो मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 13 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करने वाली यह भारत की पहली कंपनी है. अभी कंपनी का मार्केट कैप 13.17 लाख करोड़ रुपये है. (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    इंग्लैंड दौरे के लिए 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में न चुने जाने से काफी आहत हूं : हैंड्सकॉम्ब

    Wed Jul 22 , 2020
    मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ संभावित सीमित ओवरों के दौरे के लिए 26 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में नहीं चुने जाने से वह काफी आहत हुए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी कहा कि उन्हें 26 सदस्यीय टीम के चयन के बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved