नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.53 अंकों की गिरावट यानी 0.23 फीसदी नीचे 52,852.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 31.60 अंकों (0.20 फीसदी) की गिरावट के साथ 15,824.45 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा।
कारोबार के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 687.80 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 676.65 के स्तर पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,68,708.34 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2021-2022 की पहली तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 78 फीसदी बढ़कर 4616 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2599.2 करोड़ रुपये था। इससे आज सेयर में तेजी आई।
इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक रुख से घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों के अनुसार निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को लेकर निर्णय पर भी रहेगी। इसके अतिरिक्त इस सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एसबीआई लाइफ, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को, डिविस लैब और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं विप्रो, एसबीआई, रिलायंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मीडिया, मेटल, आईटी और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स गिरावट पर बंद हुए। इनमें ऑटो, बैंक, फाइनेंस सर्विस, पीएसयू पैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved