• img-fluid

    Stock market: राहुल गांधी ने मोदी सरकार में कमाया अच्छा लाभ, 25 कंपनियों के 4.34 करोड़ के शेयर हैं उनके पास

  • April 05, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमेशा हमलावर रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) का मानना है कि इस सरकार के दौरान देश में कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। हालांकि, कम से कम एक क्षेत्र ऐसा है, जिसमें राहुल ने मोदी सरकार के दौरान खासा लाभ उठाया और वह है शेयर बाजार (Share Market)। बीते 10 सालों में राहुल ने शेयर बाजार में खासा पैसा निवेश किया। अभी उनके पास 25 नामी कंपनियों (25 renowned companies) के 4,33,60,519 रुपये के शेयर हैं।


    केरल के वायनाड से कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल गांधी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि, उनके पास न खुद का घर है, न खुद की कार। पिछले पांच वर्ष में उनकी दौलत करीब 5 करोड़ बढ़ी है। इसके बाद भी उनपर 50 लाख का कर्ज है। चुनावी हलफनामे के अनुसार राहुल के पास 55 हजार नकद हैं। 9.24 करोड़ की चल और 11.14 करोड़ की अचल संपत्ति है। उनके खिलाफ कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में उन्हें दो वर्ष की सजा हो चुकी है।

    विरासत में मिली करोड़ों की जमीन
    राहुल के पास खेती की दो जमीनें हैं, जिसका मालिकाना हक उनकी बहन प्रियंका के पास भी है। दिल्ली की जमीन 2.346 और मेहरौली की 1.432 एकड़ की हैं। इसकी कुल कीमत 2.10 करोड़ है। राहुल के पास गुरुग्राम में दो कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं, जिसकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है।

    साल में 5 करोड़ बढ़ गई कांग्रेस नेता की संपत्ति
    राहुल गांधी का 2014 तक यूपीए सरकार के दौरान शेयर बाजार में निवेश शून्य था। उन्होंने उस साल हुए लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामे में यह जानकारी दी थी। उनके पास सिर्फ यंग इंडिया कंपनी के शेयर थे जो कांग्रेस पार्टी की अपनी कंपनी है। मोदी राज में राहुल ने जिन कंपनियों के शेयरों में निवेश किया है, उनमें सबसे अधिक 42,27,432 रुपये के 1,474 शेयर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के हैं। इसके बाद 35,89,407 रुपये के शेयर बजाज इंडस्ट्रीज के, 35,67,001 रुपये के शेयर नेस्ले इंडिया के, 35,29,954 रुपये के शेयर एशियन पेंट्स के और 32,58,980 रुपये के शेयर टाइटन कंपनी के हैं। राहुल ने सात म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर रखा है, जिसका मूल्य 3,81,33,572 रुपये है। उनके पास 15.2 लाख के गोल्ड बॉन्ड्स हैं।

    तब रिस्की बताया था
    खुद शेयर बाजार में जमकर निवेश करने वाले राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के साथ बातचीत में इसे जोखिम भरा बताया था।

    एनी राजा : खाते में केवल 62 हजार, नकद 10 हजार
    वायनाड में राहुल को चुनौती दे रहीं सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा के पास कुल 10 हजार रुपये नकद हैं। जबकि बैंक खाते में कुल 62 हजार जमा हैं। सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी को 71 लाख रुपये की संपत्ति विरासत में मिली हुई है। उनके पास 25 हजार रुपये के आभूषण हैं। पति के पास खाते में नौ लाख रुपये से अधिक जमा हैं।

    Share:

    Pakistan में कार्यरत चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए करेंगे सभी उपायः जरदारी

    Fri Apr 5 , 2024
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (President) के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (President Asif Ali Zardari) ने गुरुवार को कहा कि देश में विभिन्न परियोजनाओं (Various projects) पर कार्यरत चीनी नागरिकों की सुरक्षा (Security of Chinese citizens) के लिए सभी उपाय करेगा। दरअसल, चीनी राजदूत जियांग जैदोंग (Chinese Ambassador Jiang Zedong) ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved