मुंबई । शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है, बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 85.88 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,321.13 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 33.5 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,289 के भाव पर खुला है। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स की शुरुआत लाल निशान पर हुई। इनमें रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, आईटी, ऑटो, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। सेंसेक्स 305.63 अंक यानी 0.80 फीसदी ऊपर 38487.71 के स्तर पर खुला था और निफ्टी 0.64 फीसदी यानी 72 अंकों की बढ़त के साथ 11342.15 के स्तर पर खुला था। इसके साथ ही कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 224.93 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,407.01 के स्तर पर बंद हुआ था । वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.35 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,322.50 के स्तर पर बंद हुआ था ।
आज पीएनबी, अडानी पोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एसबीआई, भेल, भारत इलेक्ट्रिक, पीवीआर, इंडियाबुल्स हाउसिंग, मारूति सुजूकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, सन टीवी नेटवर्क, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, एमआरएफ, पेज इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, टोरेंट पावर और टीसीएस में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है ।
दूसरी ओर शुरुआती कारोबार में मुथूट फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, सेल, हिंडाल्को, सेंचुरी, डिवीस लैब्स, ल्युपिन, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, ग्लेनमार्क, बंधन बैंक, एनआईआईटी टेक, कंटेनर कॉर्पोरेशन, डॉ रेड्डीज लैब्स, जिंदल स्टील, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, वेदांता, सन फार्मा, लार्सन, यूपीएल, क्यूमिंस, एसीसी, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी, अडानी इंटरप्राइजेज, टाटा कंज्यूमर, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, पावर फाइनेंस और एसबीआई लाइफ में गिरावट के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved