img-fluid

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 252 अंक की बढ़त के साथ खुला

August 21, 2020

मुम्बई। शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला है । सेंसेक्स करीब 251.54 अंक की तेजी के साथ 38471.93 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 85.10 अंक की तेजी के साथ 11397.30 अंक के स्तर पर खुला है । आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1347 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1117 शेयर तेजी के साथ और 182 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 48 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 394.40 अंकों यानि 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 38,220.39 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 96.20 अंकों यानी 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,312.20 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 330.89 अंकों की गिरावट के साथ 38,283.90 पर खुला और 38,155.78 तक फिसला था. लेकिन आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है।

बतादें कि सेंसेक्स में करीब 310 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.92 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का शेयर करीब 5 रुपये की तेजी के साथ 185.90 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 124.10 रुपये के स्तर पर खुला। हिन्डाल्को का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 202.85 रुपये के स्तर पर खुला। एनटीपीसी का शेयर करीब 2 रुपये तेजी के साथ 103.00 रुपये के स्तर पर खुला। एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 198.35 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि भारती एयरटेल का शेयर करीब 15 पैसे की गिरावट के साथ 525.40 रुपये के स्तर पर खुला है ।

कुलमिलाकर आज के कारोबार में भेल, सेल, अडानी इंटरप्राइजेज, डिवीस लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, जीएमआर इंफ्रा, एसबीआई, पेट्रोनेट एलएनजी, माइंडट्री, सेंचुरी, महानगर गैस, एचडीएफसी बैंक, माइंडट्री, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पेट्रोनेट एलएनजी, कोल इंडिया, पीवीआर, पीएनबी, उज्जीवन फाइनेंशियल, नाल्को, हिंडाल्को, बंधन बैंक, एनटीपीसी, नाल्को, भारत फोर्ज, टेक महिंद्रा और वोडाफोन आइडिया में मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा जा है.

दूसरी ओर सन टीवी नेटवर्क, भारती एयरटेल, अशोक लीलेंड, भारती इंफ्राटेल, मैक्स फाइनेंशियल, हेवेल्स इंडिया और टीवीएस मोटर में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

Share:

कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

Fri Aug 21 , 2020
कमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपने शो शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग शुरू की है। लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा के शो में पहले गेस्ट अभिनेता सोनू सूद थे। कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। वह अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया पर अपडेट देते रहते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved