मुंबई । मजबूत वैश्विक संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) नए रेकॉर्ड के साथ खुले। सेंसेक्स 282.53 यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 45,891.04 पर खुला। निफ्टी भी 65.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 13458.10 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स ने 45,899.02 अंक और निफ्टी ने 13,475.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.
शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, पीएनबी, भारत इलेक्ट्रिक, भेल, आरईसी, एचपीसीएल, आईटीसी, पावर फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोल इंडिया, डीएलएफ, अडानी पोर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, इंफो एज, टीवीएस मोटर, आईजीएल, सीमेंस, एनएमडीसी, कोलगेट, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, आईओसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मजबूती दर्ज की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, केनरा बैंक, एसीसी, बंधन बैंक, रेमको सीमेंट्स, क्यूमिंस, अपोलो टायर्स, एस्कॉर्ट्स, श्री सीमेंट्स, मारूति सुजूकी, अंबुजा सीमेंट्स और एमआरएफ में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार दर्ज किया गया. सत्र के आखिर में सेंसेक्स 181.54 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 45,608.51 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 45,742.23 तक उछला. निफ्टी भी 37.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 13,392.95 पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved