• img-fluid

    नए रेकॉर्ड के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 46 हजार के करीब पहुंचा, जानिए इस असर

  • December 09, 2020


    मुंबई । मजबूत वैश्विक संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) नए रेकॉर्ड के साथ खुले। सेंसेक्स 282.53 यानी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 45,891.04 पर खुला। निफ्टी भी 65.15 अंक यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 13458.10 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 तेजी के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स ने 45,899.02 अंक और निफ्टी ने 13,475.05 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया.

    शुरुआती कारोबार में जी इंटरटेनमेंट, अपोलो हॉस्पिटल, पीएनबी, भारत इलेक्ट्रिक, भेल, आरईसी, एचपीसीएल, आईटीसी, पावर फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कोल इंडिया, डीएलएफ, अडानी पोर्ट्स, पेट्रोनेट एलएनजी, अपोलो हॉस्पिटल, टीसीएस, इंफो एज, टीवीएस मोटर, आईजीएल, सीमेंस, एनएमडीसी, कोलगेट, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, आईओसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में मजबूती दर्ज की जा रही है.

    वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, केनरा बैंक, एसीसी, बंधन बैंक, रेमको सीमेंट्स, क्यूमिंस, अपोलो टायर्स, एस्कॉर्ट्स, श्री सीमेंट्स, मारूति सुजूकी, अंबुजा सीमेंट्स और एमआरएफ में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.

    घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार दर्ज किया गया. सत्र के आखिर में सेंसेक्स 181.54 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 45,608.51 पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड 45,742.23 तक उछला. निफ्टी भी 37.20 अंकों यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 13,392.95 पर बंद हुआ था.

    Share:

    RBI ने देश की इस बैंक लाइसेंस किया रद्द, आगे ग्राहकों का क्‍या होगा, जानें....

    Wed Dec 9 , 2020
    नई दिल्‍ली । रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के कराड में संकटग्रस्‍त ‘कराड जनता सहकारी बैंक’ (Karad Janata Sahakari Bank) का लाइसेंस रद्द (License Cancelled) कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने पर्याप्त पूंजी नहीं होने और बैंक की आमदनी (Income) से जुड़ी भविष्‍य की कमजोर संभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved