मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजार (Stock market) में तेजी देखने को मिल रही है। देश के बड़े बैंकों के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से आज सेंसेक्स (Sensex) 450 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला है। निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट आने के कारण ऑयल कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। बाजार में तेजी के ग्लोबल कारण भी है। अमरीका में इकोनॉमी के बेहतर आंकड़े देखने को मिल रहे हैं। जिसकी वजह से अमरीकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए हैं। जिनका असर भारतीय शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है।
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 426.12 अंकों की तेजी के साथ 50,867.19 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 127.50 अंकों की तेजी के साथ 15,083.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 156.30 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई मिड-कैप 133.29 और सीएनएक्स मिडकैप 174.60 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
आज बैंकिंग सेक्टर में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 608.73 अंक और बैंक निफ्टी 569.80 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 356.53 अंक, बीएसई ऑटो 162.83, कैपिटल गुड्स 129.84, बीएसई आईटी 124.90, बीएसई मेटल 122.66, बीएसई एफएमसीजी 63.23, बीएसई हेल्थकेयर 89.39, बीएसई टेक 58.15, बीएसई पीएसयू 3.52 अंकों की तेजी के साथ कारोबार रहे हैं। जबकि तेल और गैस 134.56 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो ग्रासिम इंडस्ट्रीज 4.37 फीसदी की तेजी के साथ कर रहा है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 3.73 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.63 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 2.37 फीसदी और श्री सीमेंट्स 2.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 4.01 फीसदी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 1.30 फीसदी, गेल इंडिया 1.27 फीसदी, ओएनजीसी 0.93 फीसदी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved