मुम्बई। विदेशी बाजारों में मजबूती के बीच कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) अच्छी बढ़त के साथ खुले. निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की। शेयर बाजार में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद मजबूत बढ़त है। BSE सेंसेक्स 257 अंकों की बढ़त के साथ 50,059.19 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में शामिल 30 में से 22 शेयरों में बढ़त है। बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की बढ़त है। निफ्टी भी 65 अंक ऊपर 14,786.80 पर कारोबार कर रहा है।
बुधवार को बीएसई का सेंसेक्स 49,801.62 अंक पर बंद हुआ था. गुरुवार को यह 50,161.25 अंक पर मजबूत खुला. शुरुआती कारोबार में इसका निचला स्तर 50,087.08 अंक रहा. निवेशकों की लिवाली के झोंके में एक समय यह 50,296.35 अंक के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 386 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 50,187 अंक पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी 114 अंक की तेजी के साथ 14,835 अंक पर कारोबार करते हुए नजर आया.
निवेशक बाजार में मेटल, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। नतीजतन, एक्सचेंज पर तीनों इंडेक्स में 1.41% तक की बढ़त है। वहीं, BSE पर 2,581 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,382 शेयरों में बढ़त और 1,076 में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 204.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 203.71 लाख करोड़ रुपए रहा था। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को नहीं बदलने के फैसले के बाद बीते रोज अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. गुरुवार को इसका असर भारत सहित तमाम एशियाई बाजारों पर दिखाई दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved