मुंबई । शेयर मार्केट सोमवार को मामूली नरमी के साथ खुला । आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 33.13 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,812.69 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 1.15 प्वाइंट की मामूली नरमी के साथ 11,503.80 के भाव पर खुला है.
आज शुरुआती कारोबार में कंटेनर कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, अमारा राजा बैट्री, पीएनबी, जिंदल स्टील, गेल, भारती इंफ्राटेल, भेल, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, पेट्रोनेट एलएनजी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, मदरसनसुमी, एनएमडीसी, अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, इंफो एज, भारत इलेक्ट्रिक, टाइटन कंपनी, आईओसी और श्री सीमेंट्स में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है.
इनके अलावा शेयर मार्केट में आज सुबह से एचसीएल टेक, अरोबिंदो फार्मा, सन टीवी नेटवर्क, जी इंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, मैक्स फाइनेंशियल, टेक महिंद्रा, इंटरग्लोब एविएशन, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अपोलो हास्पिटल, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, केडिला हेल्थ, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, विप्रो, माइंडट्री और एशियन पेंट्स में हरे निशान में कारोबार हो रहा है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 134.03 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,845.82 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 11.15 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,504.95 के स्तर पर बंद हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved