मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कोरोना के बढ़ते मामलों का असर शयर मार्केट पर नजर आ रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 302.03 अंकों (0.60 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,749.41 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 87.30 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 14,727.50 के स्तर पर था। शुरुआती कारोबार में 494 शेयरों में तेजी आई, 668 शेयरों में गिरावट आई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मंगलवार को बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 280.15 अंक यानी 0.56 फीसदी ऊपर 50051.44 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 78.35 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 14814.75 के स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को कोरोना के चलते बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। अभी बीएसई का सेंसेक्स 239.89 अंक यानी 0.48 फीसदी की लुढ़ककर 49,811.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 83.90 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की गिरकर 14,730.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टीसीएस बढ़त पर हैं। वहीं, आईसीआईसीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, टेक महिंद्रा, मारुति, एसबीआई, टाइटन, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंकआईटीसी और एनटीपीसी लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved