नई दिल्ली । साल के आखिरी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार (Share Market) हरे निशान पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) 300 अंक और निफ्टी 75 अंक की उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, बाजार में जारी तेजी ज्यादा देर तक बरकरार नहीं सकी।
फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 92.67 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 60,473.75 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41.80 अंक यानी 0.23 फीसदी फिसलकर 17,972.80 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 14 शेयरों में गिरावट (decline) है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर तेज गति से कारोबार कर रहे हैं, जबकि 18 शेयरों में गिरावट का रुख है।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में चार दिन की गिरावट थमने के बाद सेंसेक्स 721.13 अंक यानी 1.20 फीसदी की बढ़त के साथ 60,566.42 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 207.80 अंक यानी 1.17 फीसदी की तेजी के साथ 18,014.60 अंक पर बंद हुआ था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved