मुंबई । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 216.86 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,863.81 स्तर पर खुला है. इसके अलावा NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 79.8 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,326.35 के स्तर पर खुला है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 374.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,080.67 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी (Nifty) 109.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,406.15 के स्तर पर बंद हुआ. बतादें कि गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 204.09 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 47,501.71 स्तर पर खुला था. इसी प्रकार निफ्टी 77.25 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,219.15 के स्तर पर खुला था.
आज जिन शेयरों को लेकर शुरुआती कारोबार में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है वह पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, भेल, टाटा स्टील, एयू स्माल फाइनेंस, सेल, अडानी इंटरप्राइजेज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस हैं जनमें कि अभी हरे निशान में कारोबार हो रहा है. जबकि इंडस टावर्स, ल्युपिन, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, इंफोसिस, अशोक लीलेंड, पेज इंडस्ट्रीज, विप्रो, मारूति सुजूकी, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प अशोक लीलेंड में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved