img-fluid

शेयर बाजार को रास नहीं आया राहत पैकेज, गिरावट के साथ हुआ बंद

November 12, 2020

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार को सरकार का राहत पैकेज रास नहीं आया और यह गिरावट के साथ बंद हुआ।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 236.48 अंक लुढ़कर 43,357.19 पर और निफ्टी 58.35 अंक नीचे 12,690.80 पर बंद हुआ। आज बाजार की गिरावट को बैंकिंग शेयरों ने लीड किया। इसके अलावा मेटल सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली। ज्ञात हो कि इससे पहले बाजार लगातार आठ दिनों तक बढ़त के साथ बंद हुआ था।

कारोबार के अंत में निफ्टी में शामिल 25 कंपनियों के शेयर गिरावट और 24 के शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 167 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। साथ ही निफ्टी में सरकारी बैंक एसबीआई का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा नीचे बंद हुआ है। कोल इंडिया, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। श्री सीमेंट व ग्रासिम के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं, ऑटो इंडेक्स में भी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और एक्साइड के शेयरों में 4-4 फीसदी की तेजी रही। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, फर्टिलाजर्स के लिए दिए 65000 करोड़

Thu Nov 12 , 2020
वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने किसानों को आगामी फसल सीजन में पर्याप्त उर्वरक प्रदान करने के लिए 65000 करोड़ की धनराशि की घोषणा की है. अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. यह घोषणा पिछले वित्त वर्ष की तुलना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved