• img-fluid

    शेयर-बाजार की चाल सुस्त, गिरावट के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

  • February 17, 2021

    मुंबई। वैश्विक बाजार में मिलेजुले संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. निफ्टी 50 इंडेक्स 15,300 से नीचे कारोबार कर रहा है. सुबह 09:18 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 168 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 51,936 के स्तर पर कारोबार करते नजर आया. इसके पहले आज सेंसेक्स की शुरुआत 51,996 पर हुई थी. निफ्टी भी 51 अंक यानी 0.33 फीसदी लुढ़ककर 15,262 अंक पर करोबार कर रहा है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सविसेज शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है.


    कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला. दिग्गज शेयरों में बिकवाली ने प्रमुख सूचकांकों को नीचे धकेला. मिले-जुले वैश्विक संकेतों ने बाजार में बिकवाली को बढ़ाया। शुरुआती सत्र के बाद सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 304 अंक या 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 51,800 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 50 अंक या 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,263 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

    शुरुआती कारोबार में पावर ​ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, एक्सिस बैंक, आसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटस्र, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और एसबीआई के स्टॉक्स लाल निशान पर करोबार कर रहे हैं. वहीं, सेक्टोरल फ्रंट पर आज मिलाजुला कारोबार नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आईटी औ टेक सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. जबकि, कैपिटल गुड्स, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

    Share:

    Faf du Plessis ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

    Wed Feb 17 , 2021
    जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक फाफ डु प्लेसिस  (Faf du Plessis) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डु प्लेसिस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, “मेरा दिल साफ है और यह वक्त एक नए अध्याय के लिए बिलकुल सही है।” उन्होंने आगे लिखा,”खेल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved