• img-fluid

    शेयर बाजार ने रचा इतिहास, Sensex पहली बार 85000 के पार, Nifty पहुंचा 26000 के करीब

  • September 24, 2024

    नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में बीते दो दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty)  लाल निशान (red mark) पर ओपन हुए. हालांकि, ये गिरावट ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और दोनों इंडेक्स 15 मिनट के कारोबार के बाद ही ग्रीन जोन (Green Zone) में आ गए. इस बीच धीमी रफ्तार के बावजूद शेयर मार्केट में नया इतिहास (history) रच गया. दरअसल, जैसे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाले Sensex में तेजी आई ये उछलकर 85,041.34 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. ऐसा पहली बार है जबकि सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया है. निफ्टी भी 26000 के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है.

    लाल निशान पर हुई थी शुरुआत
    पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई थी. एक ओर जहां सेंसेक्स 130.92 अंक गिरकर 84,860.73 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ देर बाद ये गिरावट तेजी में तब्दील हो गई और सेंसेक्स 115 अंक से ज्यादा उछलकर 85,052.42 के हाई लेवल पर पहुंच गया. दूसरी ओर निफ्टी की अगर बात करें, तो ये इंडेक्स 22.80 अंक की गिरावट के साथ 25,916.20 पर ओपन हुआ था और सेंसेक्स की तरह ही ग्रीन जोन में आकर 25,978.90 तक उछल गया, जो इसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है.


    कल भी तोड़े थे पुराने रिकॉर्ड
    इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर क्लोजिंग की थी. बीएसई का सेंसेक्स 84,651.15 के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 84,980.53 के स्तर तक पहुंचा था. इसके बाद 384.30 अंक की उछाल लेते हुए 84,928.61 के लेवल पर क्लोज हुआ था. एनएसई के निफ्टी ने भी खूब दौड़ लगाई थी और ये 25,872.55 के लेवल पर ओपन होने के बाद कारोबार के दौरान 25,956 के स्तर पर पहुंचा था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 148 अंक की तेजी के साथ 25,939.05 के लेवल पर बंद हुआ था.

    इन 10 शेयरों ने किया सपोर्ट
    सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार की शुरुआत के दौरान करीब 1564 शेयरों में तेजी देखने को मिली, तो 787 शेयर ऐसे थी जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई, इसके अलावा 159 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस बीच जिन 10 शेयरों ने सुस्त मार्केट को सपोर्ट किया, उनमें लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Tata Steel Share 3.41% चढ़कर 159.20 रुपये पर, JSW Steel Share 2.36% की उछाल के साथ 1005 रुपये पर, जबकि PowerGrid Share 1.69% चढ़कर 347.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा HDFC Bank Share 1.02% की तेजी लेकर 1777.20 रुपये पर और Tata Motors Share करीब 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था.

    मिडकैप और स्मालकैप में ये शेयर भागे
    अब बात करें मिडकैप कैटेगरी की तो NMDC Share 4.24% उछलकर 224.70 रुपये, SAIL Share 4.05% की बढ़त के साथ 134.95 रुपये और Maxhealth Share 3.26% की तेजी लेकर 1088.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा स्मालकैप कंपनियों में शामिल SHK Share 12.29% की जोरदार बढ़त के साथ 286.45 रुपये पर और Astrazen Share 10.87% की छलांग मारकर 7480 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

    Share:

    चीन से 50 अमेरिकी कंपनियों की दूसरे देशों में शिफ्ट होने की तैयारी, भारत को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

    Tue Sep 24 , 2024
    नई दिल्‍ली । अमेरिका-चीन (US-China) में बढ़ती टेंशन और चीन (China) में बदलते कारोबारी माहौल के चलते 50 अमेरिकी कंपनियां (US Company) वहां से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में हैं. ये कंपनियां अब चीन से अपने कारोबार को दूसरे देशों में शिफ्ट करने के लिए तैयार हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा भारत को मिलेगा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved