• img-fluid

    शेयर बाजार के निवेशक सावधान! SEBI ने 135 संस्थानों पर लगाई रोक

  • June 22, 2023

    नई दिल्ली। शेयर की कीमतों में हेरफेर कर ज्यादा मुनाफा कमाने वाले 135 संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए बाजार नियामक सेबी ने शिकंजा कसा है। सेबी ने इन संस्थानों के बाजार पहुंचने पर रोक लगा दी है और इनके द्वारा गलत तरीके से अर्जित लाभ को भी जब्त करने के निर्देश दिए हैं। सेबी ने कहा कि हेरफेर करने वाले ने पांच स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों के साथ हेरफेर किया था। उन्होंने निवेशकों को भी नुकसान पहुंचाया है। सेबी ने कहा कि उसने सार्वजनिक निवेशकों को “बाय” (buy) सिफारिश के साथ बल्क एसएमएस सर्कुलेट करके पांच स्मॉल-कैप कंपनियों के शेयर की कीमतों में हेरफेर किया है। ऐसे 135 संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। मामले में जांच के बाद केस भी दर्ज कराया जा सकता है।


    अगले आदेश तक इन संस्थानों पर रोक

    बाजार नियामक सेबी ने कहा कि इन 135 संस्थाओं को अगले निर्देश तक प्रतिभूति बाजार तक पहुंचने से रोक दिया है और इन संस्थानों द्वारा बाजार में हेरफेर कर गलत तरीके से कमाए गए 126 करोड़ रुपये को भी जब्त करने के आदेश जारी किए हैं।

    किन कंपनियों के शेयर के साथ हुआ हेरफेर?

    सेबी ने जिन पांच स्मॉल कैप कंपनियों के साथ हेरफेर के आरोप लगाए हैं उनके नाम है मौरिया उद्योग लिमिटेड (Mauria Udyog Ltd), 7NR रिटेल लिमिटेड (7NR Retail Ltd), दार्जिलिंग रोपवे कंपनी लिमिटेड (Darjeeling Ropeway Company Ltd), जीबीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (GBL Industries Ltd) और विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड (Vishal Fabrics Ltd.) का नाम शामिल है।

     

    Share:

    पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य की बेटी ने लिया जेंडर बदलने का फैसला, जानें प्रक्रिया

    Thu Jun 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadev Bhattacharya) की बेटी सुचेतना भट्टाचार्य (Suchetna Bhattacharya) ने अपना जेंडर बदलवाने (change gender) का फैसला किया है. वो ऑपरेशन के जरिए अपना सेक्स चेंज कराकर ‘सुचेतन’ बनना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने कानूनी सलाह लेना भी शुरू कर दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved