img-fluid

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 50 हजार के पार

January 21, 2021

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक इतिहास रच दिया। सेंसेक्स पहली बार 50,000 के पार पार चला गया और निफ्टी भी 14,700 के ऊपर नई ऊंचाई पर है। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकतों और घरेलू बाजार में निवेशकों के तेजी के रुझानों से शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार में मजबूती बनी हुई थी। देश के स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में पहली बार ये मुकाम आया है और निवेशकों के लिए ये मौका शानदार है.


भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी से हुई और अच्छा कारोबार करते हुए सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 50,100 के उपर चला गया और निफ्टी में भी 90 अंकों की बढ़त रही। सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे पिछले सत्र से 298.06 अंकों यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 50,90.18 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 89.55 अंकों यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 14,734.25 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 304.45 अंकों की बढ़त के साथ 50,096.57 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50,126.73 तक उछला जबकि निचला स्तर 49,964 रहा। 

बैंकिंग शेयरों में शानदार उछाल से शेयर बाजार को भारी सपोर्ट मिला है और इसके जरिए बैंक निफ्टी में भी 32,700 का स्तर पार हो गया है. कारोबार खुलने के शुरुआती 15 मिनट में ही बैंक निफ्टी 158.95 अंक यानी 0.49 फीसदी की बड़ी तेजी के साथ 32,702.65 पर कारोबार कर रहा था. दरअसल, अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी के साथ ही अमेरिकी बाजार में जो शानदार तेजी देखी गई उससे साफ था कि अन्य ग्लोबल मार्केट को भी इसका फायदा मिलेगा और ऐसा ही हुआ. आज प्री-ओपन में ही शेयर बाजार में सेंसेक्स ने 50 हजार का स्तर पार कर लिया और 9.15 बजे जैसे ही बाजार खुला सेंसेक्स ने इस ऐतिहासिक लेवल को पार किया और निवेशक झूम उठे।

Share:

INDORE : वैक्सीनेशन के लिए शहर में एक और नया सेंटर बनेगा

Thu Jan 21 , 2021
अगले सप्ताह से पीसी सेठी अस्पताल में भी लगेगा टीका इंदौर। प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन के लिए शहर में एक और नया सेंटर बनाया गया है, जिसे अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। अपर कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने बताया कि लोगों को टीके लगाने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसलिए पीसी सेठी अस्पताल को भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved