• img-fluid

    शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 470 अंक लुढ़का

  • January 18, 2021

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 470.40 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 48564.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 152.40 अंक (1.06 फीसदी) की गिरावट के साथ 14281.30 के स्तर पर बंद हुआ। 


    मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट पर के साथ हुई। इसके बाद बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव जारी रहा और में भारी गिरावट के साथ बाजार के सभी सूचकांक बंद हुए। दरअसल, शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों और वैश्विक घटनाक्रमों से तय होगी। विश्लेषकों का कहना है कि आगामी आम बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। इसके अलावा निवेशकों की निगाह कोविड-19 से जुड़े घटनाक्रमों, विशेषरूप से देश में टीकाकरण अभियान पर रहेगी। इस सप्ताह बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बजाज फाइनेंस, फेडरल बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आने हैं। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच इस सप्ताह घरेलू बाजारों की निगाह बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र पर रहेगी। कारोबारियों ने कहा कि देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद शेयर मूल्यों में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। 


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज यूपीएल, रिलायंस, टाइटन, एचडीएफसी बैंक और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, ओएनजीसी, हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। कारोबार के दौरान आज दिग्गज एफएमसीजी कंपनी आईटीसी (ITC) के शेयरों में आज उछाल आया और यह बीएसई पर 221 रुपये पर पहुंचा, जो इसका 11 महीने का उच्चतम स्तर है। हालांकि अंत में यह 219.55 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले एक सप्ताह में आईटीसी के शेयर में 10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑटो, आईटी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, मेटल, रियल्टी और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

    इससे पहले बीते सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 549.49 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49034.67 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 161.90 अंक (1.11 फीसदी) की गिरावट के साथ 14433.70 के स्तर पर बंद हुआ था। 

    Share:

    स्‍मार्टफोन के ज्‍यादा उपयोग करने से बच्‍चों पर पढ़ सकतें हैं ये दूष्‍प्रभा‍व

    Mon Jan 18 , 2021
    दुनिया भर में बच्चे अपनी अलग-अलग जरूरतों लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। कुछ बच्चे अपने दोस्तों से लंबे समय तक बात करते हैं जबकि कुछ लंबे समय तक गेम खेलते हैं या वीडियो देखते हैं। इंटरनेट बच्चों के लिए एक ज्ञान का खजाना है। वैसे तो हम स्मार्टफोन की उपयोगिता पर बहस नहीं की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved