मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली। आज बैंकिंग, मेटल और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला. दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 938 अंक टूटकर 47,410 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी मनोवैज्ञानिक स्तर 14,000 के स्तर से नीचे आ गया।
सेंसेक्स आज 48,387 अंक तक ही पहुंच सका, इसके बाद लगातार इसमें गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 50 भी आज 271 अंक लुढ़ककर 13,967 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी आज 14,237 उपर नहीं जा सका. बीएसई सेंसेक्स जहां 938 अंक लुढ़क कर 47,500 अंक के नीचे पहुंच गया यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अबतक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत का गोता लगा चुका है। सेंसेक्स के जिन शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, उनमें एक्सिस बैंक, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डा. रेड्डीज, एचडीएफसी और एशियन पेंट शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved