मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके वजह से शेयर बाजार में अब गिरावट देखी जा रही है। शेयर बाजार में कारोबार के दौरान ज़ोरदार गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11:56 बजे 708.78 अंक की ज़ोरदार गिरावट के साथ 50180.98 पर पहुंच गया था. इसी वक्त, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 183.30 अंक लुढ़कने के साथ 14798.45 पर कारोबार कर रहा था.
शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला। 996 शेयरों में तेजी आई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद बाजार में जोरदार गिरावट आई।
बता दें कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में लगातार सुस्ती देखी जा रही है. सोमवार को ओपनिंग में बेंचमार्क इंडेक्स हल्की तेजी के साथ खुले थे, लेकिन सेंसेक्स ने बड़ा नोज़डाइव लिया है. पिछले कारोबारी हफ्ते में काफी गिरावट देखी गई थी. पिछले सप्ताह बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 654.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की गिरावट आई.
सुबह 09:16 पर Sensex 20.80 अंक यानी 0.04% चढ़कर 50,910.56 पर ट्रेड कर रहा था वहीं, Nifty में 2 अंकों यानी 0.01% की तेजी देखी गई, इंडेक्स ओपनिंग के साथ 14,983.80 पर ट्रेड कर रहा था. ओपनिंग के बाद लगभग 996 शेयरों में तेजी आई थी, वहीं 409 शेयरों ने गिरावट दर्ज की थी. 92 शेयरों में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया. ओपनिंग में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान में खुले.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved